चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार
बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर र

बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सोमवार को बनमनखी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के प्रयास के आरोप में जानकीनगर थानाक्षेत्र के कामत टोला रुपौली निवासी संदीप कुमार को थाना लायी थी। पूछताछ के क्रम में उसने दो मोटरसाइकिल चोरी करने की बात बताई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को जानकीनगर थाना क्षेत्र के विनोवा ग्राम स्थित बांसबारी से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है तथा आरोपी के सहयोगी अरविंद कुमार यादव निवासी चैनपुरा को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक कमल कुमार, पवन कुमार चौधरी, संतोष कुमार समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।