नशे के कारोबार में महिला सहित दो गिरफ्तार
-फोटो : 2-केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत कोडिन युक्त कफ सीरप के कारोबारी को कफ सीरप के साथ तथा देसी चुलाई शराब क
केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत कोडिन युक्त कफ सीरफ के कारोबारी को कफ सीरप के साथ तथा देसी चुलाई शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति में कोडिन युक्त कफ सीरप के साथ चम्पानगर बाजार निवासी उमेश कुमार एवं देसी चुलाई शराब के साथ प्रसादपुर बेलदारी संथाली टोला निवासी बाबूलाल बास्की की पत्नी फूलमनी मूर्मू है। उन्होंने बताया कि उमेश कुमार के घर से 30 बोतल कफ सीरप बरामद किया गया है जो जमीन के अंदर छुपा कर रखा था। वहीं फूलमनी मूर्मू के घर से 10 लीटर देसी चुलाई शराब मिली। आवश्यक कार्रवाई करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।