लूट: अररिया के दो आरोपियों को जेल
बनमनखी पुलिस ने 48 घंटे के भीतर राहगीर से लूट के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। 9 दिसंबर की रात मखनाहा-हरिमुढी रोड पर तीन अज्ञात लोगों ने एक राहगीर से उसकी बाइक और मोबाइल लूट ली थी।...
बनमनखी। बनमनखी पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर राहगीर से लूट मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि नौ दिसंबर की रात में मखनाहा-हरिमुढी रोड में एक पल्सर पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने एक राहगीर से बाइक और एक मोबाईल लूटी थी। मामला बनमनखी थाने में दर्ज करायी थी। घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजय कुमार, थाना में पदस्थापित पुअनि कमल कुमार एवं पुअनि अजित कुमार दास के साथ एक एसआईटी का गठन किया गया था। बीते 10 दिसंबर टीम ने छापेमारी करते हुए कांड में संलिप्त अररिया जिले के भरगामा थाना अंतर्गत हिंगवा वार्ड नं. 14 निवासी अब्दुल सत्तार एवं मो. कामिल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर लूटी गई बाइक मोटरसाईिकल, मोबाइल एवं कांड में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की बाइक को जब्त किया गया है।
पूछताछ के क्रम में कांड में प्रयुक्त हथियार लूटपाट में शामिल तीसरे आरोपी के पास होने की बात बतायी गयी है। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि बीते सोमवार को बनमनखी मुख्य बाजार स्थित दिल्ली ड्रेसेस में कार्यरत स्टाफ देवन कुमार दुकान में ड्यूटी खत्म कर वापस घर जा रहा था। इस दौरान मखनाहा बद्री नगर स्कूल के पास पिस्टल सटाकर उसके साथ लूटपाट की गई थी। मामले को लेकर बनमनखी थाना में थाना कांड संख्या दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।