पूर्णिया : दुकान एवं घर से चल रहा था लॉटरी का धंधा
पूर्णिया में पुलिस ने लॉटरी की बड़ी खेप पकड़ी है और तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर नीतीश कुमार उर्फ सोनू चौधरी की दुकान पर छापेमारी की गई, जहां से 55330 लाटरी टिकट, 22300...
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना के खुश्कीबाग स्थित मछली पट्टी में लॉटरी की बड़ी खेप पकड़ाने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर नीतीश कुमार उर्फ सोनू चौधरी की दुकान पर छापेमारी कर विभिन्न राज्यों की लाटरी जब्त की। यहां पर लाटरी खरीद-बिक्री करते सोनू चौधरी के साथ अरूण कुमार राय एवं सुभाष कुमार पुलिस गिरफ्त में आए। पूछताछ में पता चला कि सोनू चौधरी के मिलनपारा स्थित किराए के मकान में अवैध लाटरी रखी हुई है। दोनों जगहों से पुलिस ने लाटरी की 55330 टिकट बरामद की। पुलिस ने बाइस हजार तीन सौ रुपये भारतीय करेंसी तथा दस रुपये नेपाली करेंसी के साथ लाटरी के हिसाब- किताब की एक पंजी तथा चार बंडल लाटरी के हिसाब-किताब की रसीद भी बरामद की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।