अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा जेल
भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने शरा
भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने शराब के अवैध धंधे में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल भी जप्त किया है। गिरफ्तार शराब के धंधेबाजों में ब्रह्ज्ञानी निवासी रविंदर सिंह का पुत्र विक्रम कुमार एवं सुदामानगर निवासी बौधू मंडल का पुत्र चंदन कुमार एवं सुदिन सहनी का पुत्र रौशन कुमार शामिल हैं। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मीनगर मोहल्ले में बाँसबाड़ी के पास अवैध रूप से शराब की खरीद बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने तुरंत पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजने का काम किया। पुलिस को आता देख तीनों धंधेबाज अपनी बगैर नबर की बाइक लेकर भागने लगा। जिसे मौके पर मौजूद पुलिस जवानों के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़े गए धंधेबाज के पास से पुलिस ने पांच बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।