अपराध की संक्षिप्त खबरें
-पच्चीस हजार इनामी अरशद उर्स कलुआ गिरफ्तार : बायसी, एक संवाददाता। बायसी थाना क्षेत्र के चरैया चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान हत्या का आरोपी 25 हजार

बायसी, एक संवाददाता।बायसी थाना क्षेत्र के चरैया चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान हत्या का आरोपी 25 हजार रुपये का इनामी कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के चरैया चौक के समीप दोपहर में गस्ती के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में इनामी कुख्यात अरसद उर्फ कलुआ गिरफ्तार किया गया है। वह कांड संख्या 427/23 में हत्या का आरोपी है। गिरफ्तार अरसद उर्फ कलुआ बायसी थानाक्षेत्र के सुगवामहानंदपुर पंचायत के बदूटोला निवासी मो. फारूक का पुत्र हैं। वाहन जांच के दौरान थानाध्यक्ष के अलावे अवर निरीक्षक अवधेश कुमार एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे। -----
-सेवानिवृत्त प्रोफेसर के आवास पर चोरी :
जलालगढ़, एक संवाददाता।
बीती रात जलालगढ़ वार्ड नंबर 7 के निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर कमल किशोर सिंह के आवास पर चोरी की गई। चोर आवास के पीछे का गेट का रात करीब 1:00 बजे ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया एवं मोटर, चापाकल, और साइकिल की चोरी कर ली। सूचना मिलते ही थाना से पुलिसअधिकारी वहां पहुंचे और जांच शुरू की।
-----
-अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर फरार :
बायसी, एक संवाददाता।
बायसी थानाक्षेत्र के चरैया कटिंग के समीप पुलिस को देखते ही शराब तस्कर बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस के द्वारा पीछा किए जाने पर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। बाइक सवार शराब तस्कर ने शराब से भरे बैग को सड़क किनारे फेंक दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भाग गया। चरैया कटिंग के समीप दक्षिण लेन सड़क किनारे दो बैग में विदेशी शराब बरामद हुई। दोनों बैग से कुल 18 लीटर 450 एमएल विदेशी शराब मिली है। शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
----
-मवेशी से भरा मिनी ट्रक जब्त :
गढ़बनैली, एक संवाददाता।
कसबा एवं आसपास के रास्ते पशु तस्करी को लेकर एनएच 57 पर लीची बगान के समीप वाहन चेकिंग में मवेशी से भरे एक मिनी ट्रक को पुलिस ने जब्त किया। मामले में सदर डीएसपी डॉ. विमलेंदु कुमार गुलशन ने गाड़ी की जांच की थी। इस दौरान अन्य वाहनों की भी जांच की गई। कई वाहनों के कागजात भी दुरुस्त नहीं थे। इसको लेकर चालान भी काटे गए। वहीं मवेशी लदे मिनी ट्रक को कसबा थाना परिसर में लगा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।