Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice Arrest Businessman with 300 Bottles of Banned Cough Syrup in Jalalgarh

प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ कारोबारी गिरफ्तार

जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ पुलिस ने एक कार से 300 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। अहिलगांव चौक पर पुलिस ने वाहन ज

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 18 Jan 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on

जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ पुलिस ने एक कार से 300 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। अहिलगांव चौक पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कारोबारी को कार व प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ गिरफ्तार किया। जलालगढ़ थानाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार राय ने बताया कि गुरुवार देर शाम वाहन जांच के दौरान आल्टो कार बीआर 11 एसी 7165 को रोका गया। जांच के क्रम में कार की डिक्की में दो कार्टन प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद की गई। पुअनि सारिका कुमारी ने कारोबारी को गिरफ्तार कर वाहन एवं कफ सीरप को जब्त कर थाना लाया। गिरफ्तार कारोबारी ने बताया कि मटियारी के रास्ते वह अपने घर निजगेंहूंवा को जा रहा था। वहां एक व्यक्ति आया और उसे दो कार्टन को जलालगढ़ के सरसौनी ले जाने की बात कही। वह व्यक्ति पल्सर बाइक से था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी थानाक्षेत्र जलालगढ़ के निजगेंहूवा वार्ड संख्या 11 निवासी शहबाज आलम है। जिसके कार के डिक्की में दो कार्टन में 100 एमएल की 300 बोतल यानी 30 लीटर प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद हुई है। शुक्रवार को जलालगढ़ थाना कांड संख्या 15/25 के तहत एनडीपीसी की घाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस अभियान में सअनि सरफराज आलम, गृहरक्षक पम्मा पासवान, चंदन पासवान भी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें