Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPMEGP Scheme Faces Challenges in Purnia Banks Indifference Hinders Employment Generation

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम : 749 आवेदन रद, बैंकों में 221 आवेदन लंबित

-अब तक 103 लाभुकों को मिला 567.71 लाख की राशि पूर्णिया , हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 1 Feb 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम : 749 आवेदन रद, बैंकों में 221 आवेदन लंबित

पूर्णिया , हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना है। इसका मकसद ग्रामीण और शहरी इलाकों में रोज़गार के अवसर पैदा करना है। इस योजना के तहत, बेरोज़गार युवाओं और पारंपरिक कारीगरों को स्वरोज़गार के लिए मदद दी जाती है। इस योजना के तहत गैर-कृषि क्षेत्र में सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना,पारंपरिक कारीगरों और बेरोज़गार युवाओं को स्वरोज़गार के लिए मदद देना,ग्रामीण युवाओं का शहरी इलाकों में पलायन रोकना मुख्य उद्देश्य है। सरकार की ऐसी महत्वाकांक्षी योजना को पूर्णिया में सफलीभूत होते नहीं दिख रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभागीय स्तर पर पूर्णिया को 242 का लक्ष्य दिया गया था, परन्तु बैंक की उदासीनता एवं असहयोगात्मक रवैया के कारण अबतक 103 लाभुकों के आवेदन को स्वीकृत कर 567.71 लाख की राशि प्रदान किया है। वहीं योजना अंतर्गत 169 आवेदकों के आवेदन को विभागीय स्तर से स्वीकृत किया गया है। जबकि 221 आवेदन को बैंक के स्तर पर लंबित रखा गया है। वहीं बैंक द्वारा 749 आवेदनों को रद्द भी किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत अब तक 1139 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें बैंक स्तर पर 749 आवेदनों को रद्द तथा 221 आवेदनों को अब तक लंबित रखा गया है,जो बैंक के कार्य शैली को स्वत: बयान कर रहा है। राज्य स्तरीय रैकिंग में पूर्णिया की स्थिति सबसे नीचे अंतिम 38 वें पायदान पर है। हालांकि विगत दिन जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी बैंक अधिकारियों हिदायत दी है कि योजना क्रियान्वयन में सहयोग कर 10 फरवरी तक लक्ष्य को पूरा करें।

--

-आवेदन करने के लिए, इन बातों का रखें ध्यान :

- 18 साल से ज़्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।

- आवेदन करने के लिए, आधिकारिक वेबसाइट kviconline.gov.in पर जाएं.

- विनिर्माण क्षेत्र में परियोजना की अधिकतम लागत 50 लाख रुपये और सेवा क्षेत्र में 20 लाख रुपये है।

- शहरी इलाकों में सब्सिडी 15 प्रतिशत और ग्रामीण इलाकों में दी जाती है 25प्रतिशत ।

--

-क्या कहते अधिकारी :

-जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी संबंधित बैंक को पत्र निर्गत कर निर्देशित किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूरा करें। अब तक पिछले वित्तीय वर्ष का सब्सिडी विभागीय स्तर पर लाभुकों को निर्गत नहीं किये जाने से बैंक को तकनीकी परेशानी हो रही है।

-शैलेश कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पूर्णिया।

----

-बोले अधिकारी :

-प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) में बैंकों की उदासीनता से लक्ष्य पूरा करने में परेशानी हो रहा है। जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया है कि लक्ष्य को यथाशीघ्र पूरा कराने में सहयोगात्मक कार्य करें।

-संजीव कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें