Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPhokania-Maulvi exam at 22 examination centers in Purnia from 11 to 16 January

पूर्णिया में 11 से 16 जनवरी तक 22 परीक्षा केंद्रों पर फोकानिया-मौलवी परीक्षा

-पूर्णिया सदर अनुमंडल में 14 और बायसी अनुमंडल में बनाए गए हैं 8 परीक्षा केंद्र

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 9 Jan 2021 03:34 AM
share Share

पूर्णिया में 11 से 16 जनवरी तक 22 परीक्षा केंद्रों पर फोकानिया-मौलवी परीक्षा

पूर्णिया। हिंदुस्तान संवाददाता

जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर 11 से 16 जनवरी तक दो पारियों में फोकानिया व मौलवी परीक्षा 2021 आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा को लेकर पूर्णिया सदर अनुमंडल में 14 और बायसी अनुमंडल में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए एक केंद्र अधीक्षक की नियुक्ति की गई है इसके साथ ही बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्यवेक्षक, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी के द्वारा दिशा निर्देश शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं।

जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश में उल्लेख किया गया है कि मौलवी व फोकानिया की परीक्षा 11से 16 जनवरी तक होगी। परीक्षा दिवस को सुबह 7 बज कर 30 मिनट तक प्रतिनियुक्त गश्ती दल दंडाधिकारी निश्चित रूप से बैंक से प्रश्न पत्र प्राप्त कर परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षकों को उपलब्ध कराएंगे। परीक्षा संचालन हेतु सदर अनुमंडल के लिए चार और बायसी अनुमंडल के लिए तीन गश्ती दल सह प्रश्नपत्र दंडाधिकारी का गठन किया गया है, जिन्हें परीक्षा समाप्ति के पश्चात उत्तर पुस्तिकाओं को उचित ढंग से सील करवा कर वज्रगृह स्थित संग्रह केंद्र कोषागार तक पहुंचाना और संबंधित परीक्षा केंद्र पर गश्ती की जवाबदेही दी गई है। शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी औचक रूप में निरीक्षण कर विभिन्न केंद्रों पर चल रही परीक्षा की जांच करेंगे और शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के संचालन का दायित्व जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला परीक्षा नियंत्रक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर और बायसी के साथ सभी केंद्र अधीक्षकों को सौंपी गई है।बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार के अधीक्षक अपने सहायक केंद्र अधीक्षक की मदद से परीक्षा का संचालन एवं पर्यवेक्षण करेंगे ।बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत फोकानिया व मौलवी परीक्षा के संचालन में अनियमितता बरतना व परीक्षा में अनुचित तरीके का इस्तेमाल करना संगीन व गैर जमानती अपराध घोषित है। अपराध के लिए पर्याप्त दंड का प्रावधान किया गया है। आरोप सिद्ध होने पर 6 महीना कारावास या दो हजार रुपए जुर्माना के साथ 6 महीना कारावास और 2 हजार रुपया जुर्माना दोनों से दंडित किया जा सकता है।जारी संयुक्त आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त होने वाले वीक्षकों की सूची केंद्र अधीक्षक से प्राप्त कर पूर्व में ही अनुमोदित कर देने और केंद्र में प्रतिनियुक्त वीक्षकों की सूची की एक प्रति बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड को अवश्य भेज देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी केंद्र अधीक्षकों की बैठक बुलाकर निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश देने का दिशा निर्देश दिया गया है। परीक्षा के दरम्यान परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 गज की दूरी तक धारा 144 के तहत परीक्षा को प्रभावित करने की क्रिया कलाप के विरुद्ध निषेधाज्ञा आदेश जारी किया जाएगा। परीक्षा के दिन सभी कोटि के कर्मी व अधिकारी और परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य है। मास्क सेनीटाइजर एवं स्वच्छ जल के एक ‌बोतल के साथ ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश करने के समय उनके शारीरिक तापमान की जांच की जाएगी। अधिक तापमान वाले परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। संयुक्त आदेश में केंद्र अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार एवं गृहमंत्रालय भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों को सख्ती पूर्वक पालन करेंगे ।परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के समय एवं परीक्षा समाप्ति के पश्चात परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुरक्षित करेंगे। साथ ही परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठाने की व्यवस्था करेंगे। प्रत्येक दिन परीक्षा समाप्ति के पश्चात केंद्र अधीक्षक खैरियत प्रतिवेदन पर्यवेक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी उसे संकलित कर जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया में भेजेंगे। परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता लोक शिकायत मोहम्मद जावेद अहसन अंसारी प्रतिनियुक्त रहेंगे। परीक्षा के दरमियान जिला अग्निशमन दस्ता भी सक्रिय रहेगा। परीक्षा संचालन में संलग्न सभी वीक्षक ,केंद्र अधीक्षक , पर्यवेक्षक ,पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त सभी प्रकार के अन्य कर्मचारियों के लिए परिचय पत्र लगाना अनिवार्य होगा। संबंधित केंद्र अधीक्षक अपने केंद्र पर प्रतिनियुक्त वीक्षक परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मी को अपने स्तर से परिचय पत्र निर्गत करना सुरक्षित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा सभी संबंधित केंद्र अधीक्षकों को अपने स्तर से परिचय पत्र गत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें