Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPeaceful Conclusion of IGNOU December 2024 Exams in Purnia College

इग्नू की सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2024 के अंतिम दिन 18 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसम्बर, 2024 की बत्तीस दिन से चल र

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 10 Jan 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसम्बर, 2024 की बत्तीस दिन से चल रही सत्रांत परीक्षा के अंतिम दिन गुरूवार को पूर्णिया महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में स्नातक कला,विज्ञान एवं स्नातकोत्तर भौतिकी के 45 परीक्षार्थियों के स्थान पर 32 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में स्नातक कला,वाणिज्य एवं स्नातकोत्तर अंग्रेजी के 13 परीक्षार्थी के स्थान पर 8 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। दूसरी पाली में 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । पूर्णिया महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक डॉ.रीता सिन्हा ने बताया कि परीक्षा शान्तिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई । परीक्षा समाप्ति पर केन्द्राधीक्षक डॉ. सिन्हा ने परीक्षा कार्य में लिप्त सभी वीक्षक, सहयोगियों एवं कर्मियों के कर्त्तव्यनिष्ठा के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक, प्रतिनियोजित पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मियों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें