Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPassport Service Mobile Camp Launch in Purnia Increasing Applications for Overseas Work

पूर्णिया में पासपोर्ट के लिए वेटिंग

-पढ़े-लिखे ही नहीं अनपढ़ भी रोजी-रोटी की तलाश में जा रहे विदेश पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सीमांचल से पढ़े लिखे ही नहीं अनपढ़ लोग भी रोजी-रोटी के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 11 Feb 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया में पासपोर्ट के लिए वेटिंग

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सीमांचल से पढ़े लिखे ही नहीं अनपढ़ लोग भी रोजी-रोटी के लिए विदेश जा रहे हैं। इसके लिए काफी संख्या में लोग पासपोर्ट बनवा रहे हैं। पूर्णिया में पासपोर्ट के लिए वेटिंग चल रहा है। पूर्णिया के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र में रोजाना 40 से 50 आवेदन जमा हो रहे हैं। औसतन पांच आवेदन नाम, पता और जन्मतिथि के सही नहीं होने के चलते रिजेक्ट हो जाते हैं। इसमें अधिकतर ऐसे लोग हैं जो अनपढ़ हैं। मगर वह अलग-अलग कार्यों में दक्ष हैं। ऐसे कर्मठ विदेश में कामकर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं। पूर्णिया में आवेदकों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए विदेश मंत्रालय की पहल पर पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। पूर्णिया में 12 से 14 फरवरी तक समाहरणालय परिसर में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। पूर्वी जोन के पोस्ट मास्टर जनरल मनोज कुमार के हाथों कैंप का शुभारंभ किया जायेगा। बता दें कि पूर्णिया के प्रधान डाकघर में 2017 से ही पासपोर्ट सेवा केंद्र चल रहा है।

----

-पूर्णिया में पहली बार पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प :

-डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पूर्णिया में आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना की ओर से 12 से 14 फरवरी तक पूर्णिया में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप पूर्णिया में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। इसके पूर्व पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप पिछले पांच महीने में गया, सिवान एवं गोपालगंज समेत कुल आधे दर्जन स्थानों पर आयोजित किया गया है। इस कैंप में नये (फ्रेश) एवं पुनर्निगमन (री-ईश्यू) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैंप के लिए प्रतिदिन 50 अपॉइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे।

-पूर्व के आवेदन नहीं होंगे स्वीकार :

-आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप पूर्णिया के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा। नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूल प्रति एवं इन सभी की स्व-अभप्रमाणित छायाप्रति लेकर फोटो, उंगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रों की जांच हेतु सशरीर उपस्थित होना होगा। जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदक www.passportindia.gov.in वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इस कैंप में पीसीसी हेतु आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र हेतु रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाइन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें