Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsParking Crisis in Banmankhi Long Vehicle Queues and Theft Risks

मुख्य बाजार में वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं

- लोगों ने सड़क को बना दिया पार्किंग स्थल बनमनखी, संवादसूत्र। मुख्य बाजार में वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं रहने के कारण यहां पहुंचने वाले लोगों के

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 11 Dec 2024 01:03 AM
share Share
Follow Us on

बनमनखी, संवादसूत्र। मुख्य बाजार में वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं रहने के कारण यहां पहुंचने वाले लोगों के लिए जटिल समस्या है। मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों से खरीदारी के लिए बाजार आने वाले लोगों ने सड़क को ही पार्किंग स्थल बना डाला है। सुबह से देर शाम तक सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतारें लगने के कारण सड़क पर वाहन के साथ एवं पैदल चलने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां बार-बार जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है जिससे लोग परेशान हैं। सड़क किनारे वाहन खड़ी करने के कारण वाहन चालक एवं स्थानीय दुकानदारों के बीच अक्सर विवाद हो जाता है। खासकर बनमनखी रेलवे स्टेशन रोड, नेहरू चौक, कपड़ा पट्टी, ठाकुरबारी रोड, धीर बाजार, स्टेट बैंक रोड, लोहिया पट्टी,बैंक ऑफ इंडिया रोड,पोखर महार, राजहा में चीनी मिल रोड में सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने के कारण लोगों को लगातार परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।

......वाहन चोरी का बना रहता है खतराः

सड़क किनारे जहां-तहां मोटरसाइकिल खड़ी रहने के कारण अक्सर चोरी एवं डिक्की तोड़ने की घटनाएं होती रहती है। उचक्के मौका मिलते ही घटना को अंजाम दे देते हैं। इस प्रकार की कई घटनाएं बनमनखी बाजार में हो चुकी है बावजूद इसके लोग सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर अपने काम में व्यस्त रहते हैं।

.....बनमनखी को पार्किंग स्थल की दरकार:

बनमनखी मुख्य बाजार में अब लोग पार्किंग स्थल की कमी महसूस करने लगे हैं। यूं तो बनमनखी मुख्य बाजार से सेटे बनमनखी रेलवे जंक्शन के पार्किंग स्थल का उपयोग लोग कर रहे थे किंतु उक्त स्थल पर निर्माण कार्य होने से तत्काल पार्किंग नहीं हो रहा है। फिलहाल लोगों को वाहन पार्किंग में असुविधा हो रही है। स्थानीय लोगों की निगाहें रेलवे के पार्किंग निर्माण पर टिकी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें