Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPappu Yadav Threatened via WhatsApp Police Investigation Intensifies

भारत में बैठकर विदेशी नम्बर से सांसद को दी जा रही है धमकी!

-पुलिस जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा पूर्णिया, रणजीत। सांसद पप्पू यादव को व्हाट्सएप के जरिए मिल रही धमकी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जल्द ह

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 24 Nov 2024 12:38 AM
share Share

पूर्णिया, रणजीत। सांसद पप्पू यादव को व्हाट्सएप के जरिए मिल रही धमकी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जल्द ही पुलिस मामले में कुछ बड़ा खुलासा कर सकती है। बताया जा रहा है कि पुलिस दो विदेशी नम्बर तथा इससे धमकाने वाले का पता चल गया है। पुलिस को इस बात का इनपुट मिला है कि धमकी के मामले में पकड़ाए महेश पांडेय की तरह ही दो व्यक्ति ने भारत में बैठकर विदेशी नम्बर से सांसद को धमकी दी है। पुलिस इस बात के सत्यापन में लगी हुई है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि पुलिस इन दोनों व्यक्तियों के करीब पहुंच चुकी है। किसी वक्त दोनों को गिरफ्तारी हो सकती है। मसलन अनुसंधान एवं गिरफ्तारी के कारण पुलिस फिलहाल दोनों के नामों एवं पता का खुलासा नहीं कर रही है।

-माफी से रंगदारी मांगने तक पहुंचा मामला:

-गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के बारे में बयान देने के बाद सांसद को अधिकांश मामले में धमकाने वालों ने लॉरेंस से माफी मांगने की बात कही थी। शुक्रवार को वॉइस मैसेज के जरिए मिली धमकी में धमकी देने वाले शख्स ने सांसद से पांच करोड़ रूपये की रंगदारी की मांग की। इस घटना ने पुलिस के कान और भी खड़े कर दिए हैं। पुलिस अन्य सभी मामलों की तरह ही वॉइस मैसेज को भी जांच में शामिल किया है।

-व्हाट्सएप के प्रयोग के कारण जांच में हो रहा है विलंब:

-धमकी देने वाले अक्सर व्हाट्सएप कॉलिंग या मैसेज का सहारा ले रहे हैं। यही कारण है कि जांच में थोड़ी देरी हो रही है। पुलिस भी जांच के लिए हाई टेक्नॉलोजी का सहारा ले रही है।

--:बोले अधिकारी:

-सांसद को पुख्ता सुरक्षा दी गयी है। उन्हें धमकी के सभी मामलों की जांच चल रही है। जल्द ही कुछ नए खुलासे होंगे।

-कार्तिकेय के शर्मा, एसपी पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें