अब तक 16 धमकियां, इसके पीछे किसी सिस्टम के काम करने का अंदेशा : पप्पू यादव
-पीएमओ से आया जवाब, 2027 से बराज पर नया हाई डैम पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि अब तक उनको 16 ध
पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि अब तक उनको 16 धमकियां दी गई हैं। इसकी जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारी को दे दी गई है। उन्होंने धमकियों के पीछे किसी सिस्टम के काम करने का भी अंदेशा जताया। सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने वालों से भी आग्रह करते हुए अभद्र टिप्पणी न करने कहा। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 1994 से लेकर लगातार पूर्णिया एवं सीमांचल के विकास के लिए न सिर्फ आवाज उठाई बल्कि भीम नगर बराज के नवीनीकरण को लेकर मामला उठाता रहा। उनके सवालों का जवाब पीएमओ से आया है, जिसमें कहा गया है कि भीम नगर बराज के नवीनीकरण वर्ष 2026 तक डीपीआर तैयार हो जाएगा और वर्ष 2027 से काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया समेत कोसी और सीमांचल के क्षेत्र में बाढ़ एक अभिशाप बनी हुई है। भीम नगर बराज का नवीनीकरण होने के बाद यहां के लोगों के लिए बाढ़ की विभीषिका की चिंता समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा पूर्णिया समेत पूरा सीमांचल की चिंता उनको है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता के अनुसार तीन नेशनल हाईवे क्रमश: बनमनखी से चंपानगर होते हुए अमौर, जानकी नगर से बिलोरी होते हुए बंगाल तक जाने वाले नेशनल हाईवे और नवगछिया से खुर्दा होते हुए नेपाल तक जाने वाले हाईवे का काम होने जा रहा है। सांसद यादव अर्जुन भवन स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता में एक्सप्रेस वे भी था जिसको डगरूआ होकर निकलवाया। इसके अलावा तीन अन्य प्राथमिकता में अस्पताल की व्यवस्था, भ्रष्टाचार मुक्त करना, पूर्णिया को आईटी हब एवं मक्का-मखाना का प्रोसेसिंग प्लांट की व्यवस्था करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।