Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPappu Yadav Raises Key Issues for Development in Purnia Kosi and Seemanchal during Budget Session

पूर्णिया और कटिहार को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ा जाना चाहिए : पप्पू यादव

-फोटो : 1 : सांसद पप्पू यादव। पूर्णिया, वरीय संवाददाता। लोकसभा में बजट सत्र के दौरान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया, कोसी और सीमांचल क्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 13 Feb 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया और कटिहार को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ा जाना चाहिए : पप्पू यादव

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। लोकसभा में बजट सत्र के दौरान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया, कोसी और सीमांचल क्षेत्र के विकास, किसानों की स्थिति, शिक्षा, स्वास्थ्य, मखाना उद्योग और बाढ़ प्रबंधन से जुड़े अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बिहार के पिछड़ेपन, युवाओं के पलायन और किसानों की बदहाल स्थिति पर सरकार को घेरते हुए ठोस नीतियों की मांग की। पूर्णिया और कटिहार के विकास पर सरकार की उदासीनता की आलोचना की। उन्होंने पूर्णिया को स्मार्ट सिटी घोषित करने की मांग की और कहा कि इस क्षेत्र की इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की सख्त जरूरत है। पूर्णिया और कटिहार को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ा जाना चाहिए, जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। पप्पू यादव ने मखाना उत्पादन पर भी जोर दिया और कहा कि पूर्णिया, कटिहार, कोसी क्षेत्र में सबसे अधिक मखाना का उत्पादन होता है, लेकिन इसकी प्रोसेसिंग के लिए फैक्ट्रियों की कमी है। उन्होंने 10 मखाना प्रोसेसिंग फैक्ट्रियों की स्थापना की मांग की ताकि किसानों को उचित लाभ मिल सके और मखाना उद्योग को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सके।

बिहार में हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही का जिक्र करते हुए कहा कि भीमनगर बैराज, फरक्का बैराज, गंगा, कमला, महानंदा और गंडक नदियों के कारण इस क्षेत्र में हर साल बाढ़ की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने सरकार से कोसी हाई डैम और बाढ़ नियंत्रण के स्थायी समाधान की मांग की। उन्होंने किसानों के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाते हुए कहा कि पिछले तीन-चार वर्षों से किसान आंदोलनरत हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनके लिए कोई ठोस नीति नहीं बना रही। साथ ही बेरोजगारी और परीक्षा पेपर लीक की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि नीट और अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक होने से देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर लगाए गए जीएसटी की आलोचना करते हुए कहा कि पढ़ाई को महंगा बनाया जा रहा है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि शिक्षा और हेल्थ सेक्टर को जीएसटी मुक्त किया जाए ताकि हर व्यक्ति को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें। जीएसटी को मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारियों के लिए सबसे बड़ा अभिशाप बताते हुए कहा कि सरकार को किचन आइटम्स, हेल्थकेयर और शिक्षा से जीएसटी हटाने पर विचार करना चाहिए। सांसद ने पूर्णिया-पटना एक्सप्रेसवे और अन्य राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील करने की भी मांग की, ताकि सीमांचल क्षेत्र का आर्थिक और औद्योगिक विकास हो सके। पप्पू यादव ने पूर्णिया और सीमांचल के विकास के लिए बजट में विशेष प्रावधान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र लगातार उपेक्षा का शिकार रहा है, जबकि यहां अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने सरकार से स्मार्ट सिटी, मेट्रो, मखाना उद्योग, बाढ़ नियंत्रण और राष्ट्रीय राजमार्ग जैसे अहम मुद्दों पर ध्यान देने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें