काम का वादा था, काम कर रहे हैं और काम करेंगे : सांसद
-फोटो : -पप्पू यादव ने केक काटकर पहला वादा पूरा होने पर मनाया जश्न पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया की जनता के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है। पू
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया की जनता के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केक काटकर पहला वादा पूरा होने पर कहा कि वर्षों से लंबित पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना अब साकार होता दिखाई दे रहा है। इसके लिए 45.45 करोड़ रुपये की लागत का टेंडर जारी कर दिया गया है, जिसके बाद पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण अगले 4 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। यह परियोजना न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे सीमांचल क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। उक्त बातें आज पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कहीं। सांसद पप्पू यादव ने कहा हमने जो वादा किया था, उसे निभा रहे हैं। पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण हमारे चुनावी एजेंडे का महत्वपूर्ण हिस्सा था, और आज इसे साकार होते देखना गर्व की बात है। जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्री सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस परियोजना को प्राथमिकता दी। साथ ही, उन्होंने बिहार सरकार को भी इसके लिए जरूरी कदम उठाने पर बधाई दी। सांसद ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके भरोसे से पूर्णिया और सीमांचल क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए वह लगातार काम करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत 45.45 करोड़ रुपये की लागत से अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण होगा। यह भवन दरभंगा एयरपोर्ट के तर्ज पर डिजाइन किया जा रहा है, जहां से जल्द यात्री सेवा शुरू होगी। इसके लिए सभी बुनियादी ढांचे को तेजी से विकसित किया जा रहा है। पप्पू यादव ने कहा, हमारा मानना है कि सेवा, ईमानदारी और इंसानियत में ताकत है। जनता के सपनों को पूरा करना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में पूर्णिया के विकास में और तेजी आएगी। इसके अलावा, उन्होंने सीमांचल क्षेत्र में इकॉनॉमिकल कॉरिडोर बनाने की योजना का भी जिक्र किया। सांसद ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को संसद में प्रमुखता से उठाया था और नागरिक उड्डयन मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर पूर्णिया एयरपोर्ट की जरूरतों को बताया। मंत्री ने इसे प्राथमिकता पर लिया और परियोजना को मंजूरी दी। इसके बाद राज्य सरकार ने भी इस दिशा में तेजी से कदम उठाए। सांसद ने कहा कि यह सिर्फ एक एयरपोर्ट नहीं, बल्कि पूर्णिया और सीमांचल क्षेत्र के विकास का द्वार है। इससे न केवल परिवहन सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। व्यापार, पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में यह एयरपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।