Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPappu Yadav Participates in Shri Shri 1008 Lakshmi Narayan Maha Yagya in Purnia

धर्म और आस्था हमारे समाज को एकजुट रखते हैं : पप्पू यादव

-रामकथा हमें सिखाती है कि समाज में प्रेम, करुणा और सेवा की भावना पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आज सार

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 19 Feb 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
धर्म और आस्था हमारे समाज को एकजुट रखते हैं : पप्पू यादव

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर खुश्कीबाग हाट प्रांगण में आयोजित श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीराम कथा में शामिल हुए। इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर उन्होंने आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया और श्रद्धालुओं से मुलाकात की। महायज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद सांसद पप्पू यादव ने विभिन्न विद्वान पंडितों और आचार्यों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म और आस्था हमारे समाज को एकजुट रखते हैं और हमें सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सद्भाव, शांति और एकता को बल मिलता है। इस अवसर पर सांसद ने कथा वाचिका साध्वी सरस्वती जी से भेंट की। सांसद ने कहा कि रामकथा हमें सिखाती है कि समाज में प्रेम, करुणा और सेवा की भावना को अपनाकर ही सच्ची मानवता की स्थापना हो सकती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने सांसद का स्वागत किया और उनके साथ बातचीत की। सांसद ने उपस्थित जनसमुदाय को पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और भगवान श्रीराम से सबके कल्याण की प्रार्थना की। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों ने सांसद को सम्मानित किया। मौके पर प्रतिनिधि दिवाकर चौधरी, प्रवक्ता राजेश यादव, दुर्गा यादव, अमरनाथ मिश्रा, ,अरुण यादव, सुडु यादव,मो जेहरुदीन, राजन राय, मुरारी झा, सुन्दर झा, विरेंद्र चौधरी, प्रकाश पोद्दार, सचिन भगत, दिवाकर यादव अभिषेक मंजुल, अमित डबलू, संजीव, आंनद चौधरी, मुकुल सिंह, प्रदिप गुप्ता,दिवाकर चौधरी लालदेव, चंदन यादव शंभू राउत, शंकर भगत, रुपा पोद्दार, अनुज जी अशोक घौष,रत्न चौधरी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें