सांसद ने मृतकों को खुद दिया कंधा
-कहा आखिर क्यों विपदा की मार गरीबों को ही झेलनी होती है पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लगातार कई दुःखद घटनाओं

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लगातार कई दुःखद घटनाओं में शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर न केवल अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं, बल्कि पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। कटिहार जिले में बीते देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्णिया के बी० कोठी थाना अंतर्गत दिबराधनी पंचायत के दिबरा गोड़ियारी टोला एवं लतराहा पंचायत के भंगहा टोला से जा रही एक बारात की स्कॉर्पियो ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी मृतकों को सांसद पप्पू यादव ने खुद कंधा देकर मृतकों श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
साथ ही उन्होंने अजय मंडल व टुनटुन मंडल की पत्नी को 20-20 हजार और शेष मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। सभी मृतक निषाद समुदाय से आते हैं। उन्होंने राज्य सरकार से उचित मुआवजे की भी मांग की। उन्होंने कहा कि कटिहार जिले में हालिया हुई हृदयविदारक सड़क दुर्घटना ने एक बार फिर गरीब परिवारों की असुरक्षित जिंदगी को उजागर कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन है कि इस दर्दनाक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को मुआवजा और एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। जिनका जीवन चला गया, वे ही अपने परिवार का इकलौता सहारा थे। सवाल यह है कि हमेशा गरीब ही क्यों इस तरह की त्रासदियों का शिकार होते हैं? महंगाई, बेरोजगारी और अब आपदा-इन सबसे पिसता तो केवल गरीब ही है। आखिर देश की सरकारें इन बेसहारा परिवारों के लिए क्या सोचती हैं, ये जवाब अब मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। यह केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि कई परिवारों की खुशियों का अंत है। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके दर्द को शब्दों में बयां करना संभव नहीं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, प्रतिनिधि कोशल यादव, शालिग्राम रिशेदेव, चेयरमैन रमेश पासवान मुखिया हीरा पासवान, लड्डू यादव सुनिल राय, जवाहर पासवान, आलोक अकेला, जवाहर पासवान, सुमन शर्मा, गोपाल सिंह, मो सोयेब, विजय यादव, मो जहांगीर, ई सुनिल यादव, लवकुश यादव, राहुल यादव, संगम मौजूद रहे। ------ -सड़क पर मक्का सुखाने के क्रम में दुर्घटना, सरकार लगाए प्रतिबंध : सांसद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह दुर्घटना मक्का सड़क पर सुखाने के क्रम में हुई, जो प्रशासनिक लापरवाही का गंभीर उदाहरण है। जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि अविलंब आदेश जारी कर सड़क पर मक्का सुखाने की प्रक्रिया पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। यह न केवल यातायात के लिए खतरा है, बल्कि सीधे-सीधे लोगों की जान से खिलवाड़ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।