Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPappu Yadav Demands Government Support for Maize and Makhana Purchase in Bihar

बंगलौर की तर्ज पर पूर्णिया में ही मक्का-मखाना की हो खरीददारी : सांसद

-22pur51-प्रेस को संबोधित करते सांसद पप्पू यादव। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बंगलोर की तर्ज पर सीमांचल और को

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 23 Feb 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
बंगलौर की तर्ज पर पूर्णिया में ही मक्का-मखाना की हो खरीददारी : सांसद

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बंगलोर की तर्ज पर सीमांचल और कोसी में मक्का एवं मखाना की खरीददारी की मांग केंद्र सरकार से की है। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था हो कि किसान अपने उत्पादन बेचने का काम नहीं करे बल्कि उत्पादन देने की बात करें। देश भर के लोग खरीददारी करने यहां आयें। कोसी और सीमांचल में मक्का का उत्पादन अधिक होता है, लेकिन मार्केटिंग की समुचित व्यवस्था नही होने से किसान ठगा महसूस करते हैं। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं लेकिन भागलपुर का सिल्क उद्योग, भागलपुर का एयरपोर्ट, मुंगेर में संस्कृत महाविद्यालय, मुंगेर की बंदूक फैक्ट्री, जमालपुर में रेल कारखाना के बारे में कोई चर्चा नहीं की जा रही है। बिहार की विशेष पैकेज के लिए कोई चर्चा नहीं होती है। बिहार में चीनी का उत्पादन 48 प्रतिशत था जो अब 18 प्रतिशत हो गया है। बिहार में जूट मिल, चीनी मिल, फूड प्रोसेसिंग पर कोई चर्चा नहीं की जा रही है। कोरोना के बाद 1300 फैक्ट्री बंद हो गयी। चीनी मिल बंद हो गया है। चीनी मिल खोलने के लिए कोई योजना है या नहीं। बड़े बड़े फैक्ट्री भारत से निकल गये हैं। 250 रुपए प्रति बैग वाला यूरिया 400 प्रति बैग मिल रहा है। खाद नेपाल और बंगलादेश जा रहा है। बिहार से सटे बंगलादेश एवं नेपाल दुश्मन बन गया है। पटना में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना कब होगी। भागलपुर, रक्सौल एवं मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट कब बनेगा। 17 साल में सरकार अभी तक नदी से गाद नहीं निकाल पाई है। गाद नहीं निकाले जाने से बरसात में बाढ़ की विभीषिका से यहां के किसानों को काफी दिक्कत होती है। सांसद ने कहा कि पूर्णिया से स्टेट बैंक का मेन कार्यालय के साथ साथ एलआईसी का बड़ा कार्यालय कहीं और शिफ्ट कर दिया गया है। सांसद ने कहा पूर्णिया को उप राजधानी का दर्जा मिले, हाइकोर्ट की बैंच की स्थापना हो, मखाना बोर्ड पूर्णिया में ही खुले। इन मांगों की अनदेखी करने पर 24 को पूर्णिया में सांकेतिक बंद किया जायेगा। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर रेल पटरी पर बैठ कर मांग के समर्थन में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें