Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPappu Yadav Criticizes Modi and Shah Over Pahalgam Attack Calls for Resignations

पहलगाम अटैक पर विफरे सांसद पप्पू यादव, सरकार से मांगा इस्तीफा

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने पहलगाम हमले पर गहरा क्षोभ जताया। उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 12 साल में 46 हमले हो चुके हैं। यादव ने मांग की कि दोनों नेताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 24 April 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम अटैक पर विफरे सांसद पप्पू यादव, सरकार से मांगा इस्तीफा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पहलगाम अटैक पर गहरा क्षोभ जताया और पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। वे पूर्णिया में अर्जुन भवन में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा पिछले 12 साल में 46 हमले हो चुके हैं। कहां गया 56 इंच का सीना। अमरनाथ यात्रा की तैयारी चल रही है। इसके बाद भी इंटेलिजेंस, आईबी समेत सारी एजेंसियां फेल हो गई। नैतिकता के आधार पर एक मिनट भी पीएम और गृहमंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है। इन्हें तो रिजाइन कर देना चाहिए। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि पीएम मोदी आखिर अब कब ऐसे दहशतगर्द को सबक सिखाएंगे? आखिर कब तक सियासत में लगे रहिएगा। एक ओर पीएम की रैली में भीड़ जुटाने के लिए कैबिनेट के मंत्री मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेतिया, कोसी और सीमांचल में बैठा है। दूसरी ओर देश पर हमला हो रहा है। उन्होंने कहा कभी चीन हमला करता है तो कभी बांग्लादेश हमारा रास्ता बंद कर देता है। कभी नेपाल आंख दिखाता है तो कभी पाकिस्तान आंख दिखाता है। पीएम मोदी आखिर कब ऐसे दहशतगर्द को सबक सिखाएंगे? इतने साल बाद भी देश और हिंदू खतरे में हैं। एक साथ आत्महत्या क्यों नहीं कर लेते, चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाइए। उन्होंने विफरते हुए कहा कि 24 घंटे चुनावी मोड, चुनावी बातें करना, भाजपा का बस यही काम है। प्रधानमंत्री को चैलेंज करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना से अब तक सेना में एक भी बहाली नहीं हुई है। देश में 1 लाख 80 हजार सेना के पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा विपक्ष सरकार के साथ है। ऐसे में सुनिश्चित करने की जरूरत है कि इस हमले के पीछे आखिर किसका हाथ है। आतंकवादियों के पीछे आखिर कौन है। ये साजिश किनकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें