Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPappu Yadav Announces Air Travel from Purnia by September CNG Pumps and Development Plans Unveiled

पूर्णिया एयरपोर्ट यहां की जनता की जीत : पप्पू यादव

-फोटो : 6: प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। सितंबर के पहले हर हाल में पूर्णिया से हवाई उड़ान शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 22 Feb 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया एयरपोर्ट यहां की जनता की जीत : पप्पू यादव

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। सितंबर के पहले हर हाल में पूर्णिया से हवाई उड़ान शुरू करवाई जाएगी। इसके लिए लगातार सदन में आवाज उठाई जाती रही है। उक्त बातें पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कही। उन्होंने कहा कि संसद में लगातार आवाज उठाने के बाद पूर्णिया से हवाई उड़ान अब संभव लगने लगी है। उन्होंने कहा पूर्णिया प्रमंडल के तीन जिलों में सीएनजी पंप लगाने के लिए लगातार आवाज उठाई गई तो प्रमंडल में 101 सीएनजी पंप की स्वीकृति मिली। इसमें सबसे अधिक पूर्णिया जिले में 79 सीएनजी पंप खुलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक में सीएनजी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर पप्पू यादव के जीते जी मखाना बोर्ड पूर्णिया से बाहर नहीं जा सकता। इसके लिए वह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने हाई डैम को लेकर आवाज उठाई थी तो प्रधानमंत्री ने सबसे अधिक राशि देने की जरूरत बताते हुए पत्र लिखा है। सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं क्या वे भागलपुर को एयरपोर्ट देंगे? पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना का मंतव्य हाई कोर्ट और राज्यपाल ने जारी कर दिया है। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वीकृति देनी है। जो लोग अपने को गामा पहलवान समझते हैं हम उनसे पूछना चाहते हैं कि 20 साल तक कहां थे जब पप्पू यादव पूर्णिया में नहीं था। अब अमृत भारत और वंदे भारत का रूट भी पूर्णिया से होगा। बस स्टैंड भी हाईटेक बनेगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के लोगों से मेरा आग्रह है कि पूर्णिया को उपराजधानी का दर्जा दें। सीमांचल की उपलब्धि के रूप में इसे देखा जाएगा। उन्होंने कहा उपराजधानी हो जाए तो नीतीश कुमार की चरण वंदना करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट पूर्णिया की जनता की जीत है। पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल की धरती को एक नंबर बनाने का हम काम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें