नफरत, भेदभाव और हिंसा से समाज कमजोर होता है : पप्पू यादव
-फोटो : 01 : चकमका गांव में आयोजित पैगाम-ए-इंसानियत कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए सांसद पप्पू यादव पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकसभा क्षेत्र के बनम

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकसभा क्षेत्र के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत चकमका गांव में आयोजित पैगाम-ए-इंसानियत कॉन्फ्रेंस में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शिरकत कर आपसी भाईचारे, सौहार्द और मानवता के मूल्यों को साझा किया। पप्पू यादव ने कहा कि आज के दौर में समाज को सबसे ज्यादा जरूरत है मोहब्बत और इंसानियत की बात करने की। नफरत, भेदभाव और हिंसा से देश और समाज कमजोर होता है, जबकि प्यार, सहिष्णुता और भाईचारा एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखते हैं। हमें हर धर्म, हर जाति और हर वर्ग के लोगों के साथ सम्मान और इंसानियत के साथ पेश आना चाहिए, यही बाबा साहब आंबेडकर और गांधी जी का सपना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।