केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से मिले सांसद पप्पू यादव, एक महीने में शुरू होगा बनमनखी सीमेंट फैक्ट्री
-फोटो : पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री जीतन
पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से पूर्णिया और कोसी-सीमांचल क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति देना और रोजगार सृजन के नए अवसरों को बढ़ावा देने के विषय पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान सांसद पप्पू यादव ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर केन्द्रीय मंत्री के साथ गहन चर्चा की। सांसद ने पूर्णिया के रानीपतरा में खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए विशेष अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग की स्थापना से न केवल स्थानीय शिल्पकारों और बुनकरों को फायदा होगा, बल्कि इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। यह पहल आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूत करेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में सहायक होगी। मुलाकात के दौरान पप्पू यादव ने मखाना आधारित उद्योग की स्थापना की जरूरत पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि कोसी-सीमांचल क्षेत्र, विशेषकर पूर्णिया में मखाना की पैदावार बड़े पैमाने पर होती है। इसके बावजूद, इस क्षेत्र में मखाना प्रोसेसिंग और मखाना आधारित उत्पादों के निर्माण के लिए कोई उद्योग नहीं है। उन्होंने कहा कि मखाना किसानों को उचित लाभ न मिलने के कारण वे आर्थिक संकट झेल रहे हैं और रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। यदि इस क्षेत्र में मखाना आधारित उद्योग स्थापित किया जाए, तो यह न केवल किसानों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि इससे हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। सांसद पप्पू यादव ने बैठक के बाद यह घोषणा की कि बनमनखी में सीमेंट फैक्ट्री का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से विस्तार से चर्चा हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक महीने के भीतर फैक्ट्री का काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही छह महीने के भीतर सीमेंट फैक्ट्री का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने कहा कि यह फैक्ट्री इलाके में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी और सैकड़ों लोगों को रोजगार प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह उनकी प्राथमिकता है कि चुनाव में किए गए वादों को पूरा किया जाए और क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी जाए। यादव ने यह भी कहा कि अगर औद्योगिक विकास पर ध्यान दिया जाए और स्थानीय संसाधनों का सही इस्तेमाल हो, तो कोसी-सीमांचल क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी और पलायन की समस्या कम होगी। उन्होंने कहा, पूर्णिया और सीमांचल का विकास मेरी प्राथमिकता है। मैं लगातार केंद्र और राज्य सरकार से संवाद कर रहा हूं ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके और उन्हें अपने घर-गांव छोड़कर कहीं और न जाना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।