कुरसेला-बिहारीगंज रेलखंड के लिए घोषित राशि को निर्गत करने के साथ रेल सुविधा की सांसद ने रखी मांग
-फोटो-पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा में सीमांचल क्षेत्र के विकास और रेल सुविधाओं को लेकर लोकसभा में अपनी
----- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।
सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा में सीमांचल क्षेत्र के विकास और रेल सुविधाओं को लेकर लोकसभा में अपनी मांगें रखी। खासकर कुरसेला- बिहारीगंज रेलखंड के निर्माण के लिए घोषित 192 करोड़ को रिलीज करने की मांग रखी। रेल मंत्री से क्षेत्र की अधूरी परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने, नई योजनाओं को लागू करने और सीमांचल की जनता को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने कुरसेला- बिहारीगंज रेलखंड लाइन को क्षेत्र के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया। साथ ही पूर्णिया कोर्ट स्टेशन, गढ़बनेली बाजार, जलालगढ़ और प्रोफेसर कॉलोनी में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। सांसद ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र के लिए रेलवे की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं अधूरी हैं। उन्होंने जलालगढ़ से बनमनखी, बिहारीगंज से कुशेश्वर स्थान और नवगछिया से उदाकिशनगंज, वीरपुर तक रेलवे विस्तार की मांग की। इसके अलावा सहरसा को रेल मंडल बनाने का भी आग्रह किया, जिससे क्षेत्र में रेल सुविधाओं का विस्तार हो सके। पूर्णिया स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने और पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर स्वीकृत वाशिंग पिट का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की अपील की। साथ ही कटिहार से चलने वाली सवारी गाड़ियों को पूर्णिया, बनमनखी और सहरसा तक विस्तारित करने की मांग रखी। उन्होंने रेल किराए में वृद्धि के बावजूद रेलवे की सेवाओं की गिरती गुणवत्ता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी की ट्रेनों में महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों की कमी, सामान्य डिब्बों की संख्या का कम होना और खराब भोजन यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। उन्होंने गरीब और मध्यम वर्गीय यात्रियों के लिए विशेष रेलगाड़ियां शुरू करने की मांग की। सीमांचल के लिए वंदे भारत ट्रेन देने के लिए रेल मंत्री का धन्यवाद किया और ट्रेनों में महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों, एससी- एसटी व ईबीसी यात्रियों, प्रतियोगी परीक्षार्थियों और श्रमजीवी पत्रकारों के लिए विशेष रियायतों का आग्रह किया। सांसद ने लोकसभा में जीएम और डीआरएम की शिकायत करते हुए कहा कि रेल प्रशासन सांसदों को उचित महत्व नहीं देता। उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र के विकास को लेकर उनकी कई मांगों को नजरअंदाज किया गया है। सीमांचल क्षेत्र का रेल नेटवर्क राज्य और देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने रेल मंत्री से सीमांचल की जनता की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।