Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPappu Yadav Addresses Issues of Rose Garden Market Traders in Purnia

गुलाबबाग की खोई पहचान को लौटाना प्राथमिकता : सांसद

-फोटो : 3 : गुलाबबाग में व्यापारियों की समस्या को लेकर बैठक करते हुए सांसद। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 11 Jan 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज एशिया की सबसे बड़ी मंडी माने जाने वाले गुलाबबाग के व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर एक अहम बैठक की। बैठक में स्थानीय व्यवसायी, जनप्रतिनिधि, थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य व्यापारियों की जीएसटी, अवैध वसूली, चोरों के आतंक और खराब प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का समाधान तलाशना था। सांसद ने जिलाधिकारी से कहा कि व्यापारियों के साथ मिलकर जल्द ही समस्याओं का हल निकाला जाए। व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेगा और गुलाबबाग मंडी फिर से अपने सुनहरे दौर में लौटेगी। सांसद ने बैठक के बाद पूर्णिया के जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और जीएसटी कमिश्नर से बात कर तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन और चोरों के भय के कारण गुलाबबाग मंडी से 75% व्यापारी पलायन कर चुके हैं। अब महज 25% व्यापारी ही यहाँ बचे हैं और वे भी डर-डर कर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने शिकायत की कि प्रशासन और जीएसटी अधिकारियों की ओर से अवैध वसूली की जा रही है। ट्रकों को बेवजह रोका जाता है और उनसे मनमाने शुल्क लिए जाते हैं। मंडी में चोरों का खौफ इतना बढ़ गया है कि व्यवसायी खुलेआम व्यापार करने से डरते हैं। बाहरी के व्यापारी अब यहाँ आना बंद कर चुके हैं। गुलाबबाग क्षेत्र में अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हैं, जिससे अंधेरे का फायदा उठाकर चोर गाड़ियों से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। व्यापारी प्रशासन से शिकायत करने पर भी राहत पाने के बजाय उलटे डर और वसूली का शिकार होते हैं। सांसद ने कहा कि 12 जनवरी को छात्रों द्वारा आयोजित बंद में गुलाबबाग मंडी की समस्याओं को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कोसी-सीमांचल और पूर्णिया की जनता से इस आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। सांसद ने कहा, “यह केवल व्यापारियों का आंदोलन नहीं है, बल्कि हमारी पूरी अर्थव्यवस्था से जुड़ा मुद्दा है। हम जीएसटी कार्यालय, डीटीओ कार्यालय और प्रशासनिक भयादोहन को समाप्त करने के लिए संकल्पित हैं। बैठक में गुलाबबाग के प्रमुख व्यापारी जैसे रघुवीर अग्रवाल, सुनील जायसवाल, विजय शाह, मनीष नायक, सुरेश अग्रवाल और अन्य ने हिस्सा लिया। सांसद के साथ दिवाकर चौधरी, इस्राइल आजाद, राजेश यादव, बबलू भगत, संजय सिंह, दुर्गा यादव, वैश खान, मो जहांगीर, मो समिउललाह, पवन यादव, डबलू यादव, मंटू यादव, संजय विश्वास, कुनाल चौधरी, चन्द्र कुमार यादव, करन यादव, विशाल कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें