Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPanchayati Raj Department Announces Preliminary Merit List for Gram Kachhari Secretary Positions in Baisa

बैसा में कचहरी सचिव के चार पदों पर 239 अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकृत

बैसा प्रखंड में ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए पंचायती राज विभाग ने प्रारंभिक मेधा सूची प्रकाशित की। कुल 252 आवेदनों में से 239 को स्वीकृत किया गया। रौटा ग्राम कचहरी से सबसे अधिक 97 आवेदन आए, जिसमें 8...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 19 Feb 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
बैसा में कचहरी सचिव के चार पदों पर 239 अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकृत

बैसा, एक संवाददाता। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम कचहरी सचिव पद को लेकर बैसा प्रखंड में प्रारंभिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया। जारी मेघा सूची के अनुसार प्रखंड की चार ग्राम कचहरी नंदनिया, चंदवार, रौटा एवं सिरसी में सचिव पद की बहाली को लेकर 239 अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकृत किए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार चौधरी ने बताया कि इन चार पंचायतों के लिए कुल 252 आवेदन दिया गया। इन आवेदकों में से 13 को प्रारंभिक जांच में अस्वीकृत कर दिया गया। शेष 239 आवेदन को स्वीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक आवेदन रौटा ग्राम कचहरी के लिए 97 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से आठ आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया। दूसरे स्थान पर सिरसी ग्राम कचहरी रहा जहां से 80 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से केवल एक आवेदन को रिजेक्ट किया गया। तीसरे स्थान पर नंदनिया ग्राम कचहरी रहा। वहां से 40 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें भी एक आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया। चौथे स्थान पर चंदवार ग्राम कचहरी से 35 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से तीन आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया। विभागीय आदेश के अनुसार स्वीकृत आवेदनों पर एक मार्च तक आपत्ति ली जाएगी। आपत्ति के बाद 10 मार्च तक अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। अंतिम मेधा सूची में अव्वल स्थान पर रहने वाले आवेदक को 18 मार्च तक ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए नियोजन पत्र मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें