Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPACS Elections Nomination Process Begins in Bhawanipur with 14 Candidates

पैक्स चुनाव की खबरें......

पैक्स चुनाव को लेकर पहले दिन 14 प्रत्याशियों का नामांकन भवानीपुर, एक संवाददाता। आगामी एक दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर भवानीपुर में नामांक

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 17 Nov 2024 11:46 PM
share Share

भवानीपुर, एक संवाददाता। आगामी एक दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर भवानीपुर में नामांकन की प्रक्रिया रविवार को शुरू हो गई। नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के लिए कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में तीन अलग-अलग काउंटर बनाये गए हैं। भावनीपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा के साथ-साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीपीआरओ रूपेश कुमार ने उम्मीदवारों का नामांकन पर्चा प्राप्त किया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन के पहले दिन मुख्य रूप से बसंतपुर चिंतामणि पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए बिंदु देवी एवं लाठी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार भारती शामिल हैं। इसके अलावे कार्यकारिणी पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किए गये हैं। नामांकन प्रक्रिया मंगलवार तक चलेगा।

पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद पर तीन का नामांकन दाखिल

श्रीनगर, एक संवाददाता। पैक्स चुनाव को लेकर पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन एवं सदस्य के लिए नौ प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी शमशीर मलिक ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन जारी है। प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया पंचायत, चनका पंचायत, खोखा उतर पंचायत, खोखा दक्षिण पंचायत, खुटी धुनैली पंचायत,जगैली पंचायत, खुटी हसैली पंचायत, गढ़िया बलुआ पंचायत एवं झुनी कला पंचायत से नामांकन दाखिल किया गया है। नामांकन दाखिल का कार्य सोमवार एवं मंगलवार तक किया जाएगा। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में प्रत्याशियों चुनाव में नामांकन दाखिल करने की नियमावली की भी जानकारी ली। प्रखंड मुख्यालय में सोमवार एवं मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के लिए भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है।

पैक्स चुनाव में सह सदस्य नहीं कर सकेंगे नामांकन

अमौर-बैसा, एक संवाददाता।अमौर प्रखंड में पांचवें चरण के तहत आगामी तीन दिसम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव में सह सदस्य नामांकन नहीं कर सकेंगे। चुनाव लड़ने के लिए मतदाता सूची में सदस्य के रूप में नाम शामिल होना जरूरी है। सह सदस्य के रूप में मतदाता सूची में शामिल व्यक्ति ही मतदान कर सकते हैं। उक्त बातें अमौर बीडीओ सह परीक्ष्यमान वरीय उपसमाहर्ता इन्द्रजीत कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा है कि इस संदर्भ में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने गाइड लाइन जारी कर दी गई है। अध्यक्ष पद के लिये कोई आरक्षण नहीं है। प्रबंध समिति के 11 पदों में से 2 पद अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लिये, 2 पद अति पिछड़ा वर्ग एनेक्सचर वन के लिये तथा 2 पद पिछड़ा वर्ग एनेक्सचर टू के लिये आरक्षित है। सभी आरक्षित पदों में संबंधित आरक्षण कोटि की महिलाओं के लिए एक-एक पद आरक्षित होंगे। आरक्षित कोटियों से वहीं सदस्य उम्मीदवार बन सकेंगे जो उक्त कोटि के अंतर्गत आएंगे। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थीं को संबंधित बीडीओ, सीओ, एसडीओ व डीएम द्वारा जारी मूल जाति प्रमाण पत्र अपने नामांकन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। सामान्य कोटि से सदस्य पद के शेष 5 पदों के लिए कोई भी कोटि के व्यक्ति चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं सामान्य कोटि में भी महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत से अधिक यानी दो पद आरक्षित होंगे। पैक्स चुनाव में लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति नहीं है। जुलूस में शामिल होने वाले ऐसी कोई वस्तुएं नहीं ले जायेंगे, जिनका अस्त्र या शस्त्र के रूप में दुरुपयोग किया जा सकता है। चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के लिये अधिकतम 20 हजार और प्रबंध समिति के सदस्य पद के लिये दस हजार रुपये व्यय किया जा सकेगा। निर्वाचन परिणाम की घोषणा के 15 दिनों के अंदर व्यय का लेखा जोखा निर्वाचन पदाधिकारी को देना होगा। इसका उल्लंघन होने पर प्राधिकार द्वारा तीन वर्षों के लिये अयोग्य घोषित किया जा सकेगा। मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने व जाने के लिए वाहन का प्रयोग नहीं करना है।

दूसरे दिन अध्यक्ष सहित 30 सदस्यों ने किया नामांकन

बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड के ग्यारह पैक्सों में आगामी 29 नवंबर को तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष सहित 30 सदस्यों ने नामांकन पर्चा भरा। जानकारी देते हुए प्रखंड़ निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रवि शंकर ने बताया कि प्रखंड के कुल 16 पंचायतों में से 11 पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन 16 से 18 नवंबर तक चलेगा। नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए ग्यारह लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है जबकि प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

67 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया

बायसी, एक संवाददाता। बायसी प्रखंड के कुल 17 पंचायत में 13 पंचायत पर पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। सोमवार को अंतिम दिन नामांकन में सबसे अधिक उम्मीदवार का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकार मनीषा कुमारी ने बताया कि असजा पंचायत में सात, बनगामा पंचायत में 11, चंदगामा पंचायत में तीन, चोपड़ा पंचायत से तीन, गांगर पंचायत में आठ उम्मीदवार, खुटिया पंचायत में 10, मल्हरिया पंचायत में एक, मीनापुर पंचायत में छह, पुरानागंज पंचायत में 11, सुनवामहानंदपुर पंचायत में पांच, श्रीपुर मल्लाहटोली पंचायत में दो यानी कुल 67 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। सोमवार कोअंतिम दिन है। उन्होंने बताया कि अब तक नाजीर रसीद 169 लोगों ने कटाया है। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहा कि समय का ध्यान रहते हुए सभी ससमय नामांकन प्रचार दाखिल कर ले

नामांकन पहले दिन 20 अभ्यर्थी ने पर्चा दाखिल किया

धमदाहा, एक संवाददाता। कृषि साख सहयोग समिति के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन विभिन्न पैक्सों से अध्यक्ष पद के लिए नौ एवं सदस्य पद के लिए 11 लोगों ने पर्चा भरा है। इस सम्बंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी धमदाहा प्रकाश कुमार ने बताया कि चौथे चरण में एक दिसम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन कुल 20 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। दमगड़ा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार मेहता, अनीस कुमार एवं अजय कुमार मेहता, सदस्य के लिए चार लोग, नीरपुर से अध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार सिंह व सदस्य के लिए दो, रूपसपुर खगहा से अध्यक्ष पद के लिए प्रतिमा देवी, रंगपुरा उत्तर नगर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए एनातुर रहमान एवं फरहत जमा वहीं सदस्य के लिए तीन, पारसमणि से अध्यक्ष पद के लिए मो आजाद, चिकनी डुमरिया से अध्यक्ष पद के लिए अश्वनी झा, माली से दो सदस्य के लिए नामांकन पर्चा भरा गया है। नामांकन के लिए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अमरेंद्र त्रिपाठी एवं बीपीआरओ अभय कुमार सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है जिसके समक्ष प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें