पैक्स चुनाव: राशि गबन करने वाले दो पैक्स अध्यक्ष का नामांकन रद्द
भवानीपुर में पैक्स चुनाव के दौरान दो अध्यक्षों का नामांकन रद्द किया गया और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। बैसा में आठ उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया, जबकि बायसी में 34 उम्मीदवारों ने...
भवानीपुर। पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार के दिन गहमागहमी बनी रही। एक तरफ भवानीपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दो पैक्स अध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में छापेमारी की तो दूसरी तरफ भवानीपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने दो पैक्स अध्यक्ष का नामांकन रद्द कर दिया। भवानीपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पर श्रीपुर मिलिक पैक्स के अध्यक्ष राजेश कुमार और रघुनाथपुर पैक्स अध्यक्ष वेदानंद मंडल का नामांकन रद्द किया गया है। सुपौली पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने अपना नामांकन ही नहीं डाला था। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि तीन पैक्स अध्यक्षों ने सीएमआर अधिप्राप्ति के लिए आवंटित सरकारी राशि का गबन कर लिया है। इसको लेकर दो पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार यादव और राजेश कुमार पर भवानीपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष संजीव रंजन लाल ने बताया कि दो पैक्स अध्यक्ष की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।
बैसा से आठ का नामांकन रद्द: बैसा प्रखंड में आगामी 29 नवंबर को तीसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की संविक्षा पूरी कर ली गई है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रवि शंकर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर संवीक्षा में त्रुटियां मिलने पर आठ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। इसमें पांच अध्यक्ष पद और तीन सदस्य पद के उम्मीदवार हैं।
वहीं अमौर-बैसा संवाददाता के अनुसार अमौर प्रखंड में नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के आठ एवं सदस्य पद पर 30 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
बायसी से 34 अभ्यार्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया: बायसी। बायसी प्रखंड के पंचायत में 12 पंचायत पर पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकार नूतन कुमारी ने बताया कि असजा मवैया पंचायत में दो उम्मीदवार, बनगामा पंचायत में तीन, चंद्गगामा पंचायत में तीन, चोपड़ा पंचायत दो, गांगर पंचायत में दो, खुटिया पंचायत आदि समेत कुल 34 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
घोड़दौड़ पैक्स में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन: कसबा। कसबा प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुल दस पैक्सों में चुनाव होना था किंतु दो पैक्स का कोरम पूरा नहीं होने एवं एक पैक्स से निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण अब सात पैक्सों में चुनाव होगा। घोड़दौड़ पैक्स से अध्यक्ष पद पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष रत्नेश उर्फ मुन्ना यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
दूसरे दिन अध्यक्ष व सदस्य पद पर 32 का नामांकन: रूपौली। पैक्स चुनाव को लेकर जारी नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए चार और कमेटी सदस्य पद के लिए 32 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायतें सिंहपुर दियारा, रामपुर परिहट नगर पंचायत पैक्स, गोरियर पश्चिम, धूसर टीकापट्टी, कोयली सिमरा पूरब और पश्चिम, लक्ष्मीपुर गिरधर, भिखना और नाथपुर में चुनाव होगा।
जलालगढ़ : दो निर्विरोध, पांच पैक्स में होगा चुनाव: जलालगढ़। प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नाम वापसी के साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दे दिया गया है। यहां सात पंचायत में चुनाव होना था किंतु दो पंचायत में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनाव हो गया है। अब पांच पैक्स में चुनाव होना है। जलालगढ़ पैक्स से संजय महतो तथा दनसार पंचायत से मुमताज आलम निर्विरोध चुने गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।