-रूपौली : पहले दिन अध्यक्ष पद पर पांच ने भरा पर्चा :
-रूपौली : पहले दिन अध्यक्ष पद पर पांच ने भरा पर्चा : रूपौली, एक संवाददाता। नौ पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष प
रूपौली, एक संवाददाता। नौ पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए पांच और कमेटी सदस्य पद के लिए 26 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के लिए मुख्यालय स्थित फैसिलिटी भवन में तीन काउंटर बनाए गए हैं । पहला काउंटर सिंहपुर दियारा, भिखना, लक्ष्मीपुर गिरधर दूसरा काउंटर रामपुर परिहट नगर पंचायत, गोरियर पश्चिम,धूसर टीकापट्टी और तीसरा काउंटर नाथपुर, कोयली सिमरा पूरब और पश्चिम पंचायत के प्रत्याशियों के नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए बनाया गया है। नामांकन की प्रक्रिया 19 से 21 नवंबर तक जारी रहेगी। इसके बाद 22 और 23 नवंबर को संवीक्षा के बाद नाम वापसी के लिए 26 नवंबर की तारीख निर्धारित की गई हैं। आगामी 3 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं मतगणना 4 दिसंबर को होगा।
----
...भवानीपुर : अंतिम दिन 72 प्रत्याशियों ने किया नामांकन :
फोटो- समर्थकों के साथ प्रत्याशी ।
भवानीपुर, एक संवाददाता।
एक दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में काफी सरगर्मी रही। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पैक्स से कुल 72 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामंकन में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 20 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया जबकि कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 52 उम्मीदवारों ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इसमें बड़हरी पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व व्यपार मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार मंडल उर्फ माधो बाबू, बसंतपुर चिंतामणि से अजय राय, सुरैती पैक्स अध्यक्ष दयानंद मंडल, सोनमा पैक्स अध्यक्ष जय प्रकाश मंडल, सुपौली पैक्स से प्रभाकर कुमार, रघुनाथपुर पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया बेदानंद मंडल मुख्य रूप से शामिल है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच भवानीपुर में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गया। निर्वाची पदाधिकारी सह भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ रूपेश कुमार के द्वारा अलग-अलग काउंटरों पर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों से नामांकन पर्चा प्राप्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।