भवानीपुर : नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 16 नामांकन
-फोटो-नामांकन दाखिल करते पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एवं अपने समर्थकों के साथ प्रत्याशी। भवानीपुर, एक संवाददाता। चौथे चरण में आगामी एक दिसंबर को हो
भवानीपुर, एक संवाददाता। चौथे चरण में आगामी एक दिसंबर को होनेवाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड मुख्यालय में काफी सरगर्मी रही। सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पैक्सों से कुल 51 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 16 एवं कार्यकारिणी के लिए 36 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालों में गोंदवारा पतकेली पैक्स अध्यक्ष शब्बीर आलम उर्फ लालबाबू, जाबे पैक्स अध्यक्ष गोपाल मेहता, संजय मेहता, सुपौली पैक्स से मुखिया पति सुमन कुमार ठाकुर, सोनदीप मिलिक पैक्स से लालबहादुर भगत मुख्य रूप से शामिल हैं। नामांकन को सुलभ बनाने के लिए काउंटर नंबर एक पर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने सुरैति, लाठी, बड़हरी एवं सोनमा पैक्स के प्रत्याशियों के नामांकन पर्चा प्राप्त किया। वहीं काउंटर नंबर दो पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ रूपेश कुमार के द्वारा गोंदवारा पतकेलि, रघुनाथपुर, सोनदीप मिलिक एवं श्रीपुर मिलिक पैक्स के प्रत्याशियों के नामांकन पर्चा लिया गया। इसी तरह काउंटर नंबर तीन पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी के द्वारा जावे, सुपौली एवं बसंतपुर चिंतामणि पैक्स के उम्मीदवारों का नामांकन पर्चा लिया गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के निर्धारित समय तीन बजे तक प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।