जीविका की पहल पर जिले में लगाया जा रहा पशु स्वास्थ्य शिविर
-फोटो : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बनमनखी प्रखंड के धोकरधरा पंचायत स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में जीविका द्वारा एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य एवं जा
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बनमनखी प्रखंड के धोकरधरा पंचायत स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में जीविका द्वारा एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 135 जीविका दीदियों के द्वारा 220 पशुओं के स्वास्थ्य की जांच कराई गई। साथ ही बीमार पशुओं के बेहतर इलाज हेतु निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। चिकित्सक के रूप में बनमनखी प्रखंड के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमित कुमार गुप्ता शिविर में मौजूद थे। शिविर में जीविका के युवा पेशेवर सुमित सुमन तथा आगा खां फाउंडेशन के पंकज झा ने उन्नत तकनीक के द्वारा बकरी पालन विषय पर मौजूद पशुपालकों को जागरूक किया। उनके द्वारा किसानों को अपने पशुओं की समुचित देखभाल के लिए परामर्श भी दिया गया। इस अवसर पर बनमनखी जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिवाकर कुमार दास, आजीविका विशेषज्ञ गौतम कुमार, संगम जीविका संकुल संघ की अध्यक्ष रूबी देवी ,सचिव लक्ष्मी देवी, प्रखंड की पशु सखी दीदियाँ समेत कई जीविका कर्मी मौजूद थे। पशुपालकों के हित को देखते हुए जिले के विभिन्न प्रखंडों में दिसंबर माह में कुल 10 पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो जिले के अमौर, बायसा, बायसी, भवानीपुर, धमदाहा, कसबा, के नगर, रुपौली एवं श्रीनगर प्रखंडों में अलग अलग तिथियों में लगाया जा रहा है। यह आयोजन जीविका तथा जिला पशुपालन विभाग के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।