एनवाईके ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई
....फोटो पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में...
एनवाईके ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में महात्मा गांधी की 73 बी पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान प्रखंड के सामुदायिक भवन में जल संरक्षण तथा सड़क सुरक्षा एवं आपदा निपटने के लिए सेमिनार आयोजित की गई। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला आपदा प्रबंधन सलाहकार आदित्य रंजन एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुरली मनोहर भारती ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश ने प्रखंड के विभिन्न क्लबों से युवा मंडलों एवं युवतियों आए को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रपिता की 73 बी पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मना रहे हैं। इन्होंने हमारे देश को सत्य और अहिंसा के बल पर आजाद कराया हमें इनसे प्रण लेना चाहिए कि अपने - अपने गांव समाज में सत्य अहिंसा के लिए समाज को जागरूक करें तथा कार्यक्रम में जिला से आपदा प्रबंधन सलाहकार ने जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में हमें जल संरक्षण के साथ-साथ सड़क सुरक्षा भी आवश्यक है। हमेशा हेलमेट तथा धीमी रफ्तार में गाड़ियों को अपने किनारे चलाने के लिए बताया। इस जागरूकता कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुरली मनोहर भारती ने प्रखंड के युवा एवं युवतियों को बताया कि राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि मना रहे हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस दौरान मंच संचालन एनवाईवी सोनी कुमारी, विवेकानंद प्रतिमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, कोमल कुमारी, सपना कुमारी, अमित कुमार, शिवम कुमार, रोशन कुमार ,स्वप्न भारती का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।