अब आठ दिन ही खरीदे जाएंगे धान, रोज 1500 एमटी खरीद का लक्ष्य
-अब तक जिले में किसानों से लगभग 42553.871 टन धान की खरीद पूर्णिया। वरीय संवाददाता
अब आठ दिन ही खरीदे जाएंगे धान, रोज 1500 एमटी खरीद का लक्ष्य
पूर्णिया। वरीय संवाददाता
सरकार के द्वारा धान की खरीद आठ दिनों तक ही होगी। 31 जनवरी तक धान खरीद की जानी है। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने 25 जनवरी तक लक्ष्य निर्धारित कर धान अधिप्राप्ति करने का निदेश दिया गया। सभी बड़े प्रखंडो को रोज 1500 एमटी एवं बाकि चार प्रखंडों को 1000 एमटी प्रतिदिन धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया है। पैक्सों को नजदीक के पंचायतों से जोड़ा गया है, ताकि खरीदने में आसानी हो। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला स्तरीय टास्क-फोर्स की बैठक की गई। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जुड़े हुए थे। जिला में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 90 हजार मीट्रिक टन किया गया है। किसानों से अधिक से अधिक मात्रा में धान अधिप्राप्ति का निर्देश दिया गया है। जिले में सबसे कम अमौर, बायसी, बैसा एवं रूपौली में अधिप्राप्ति हुई है। जिले में अब तक कुल 5727 किसानों से लगभग 42553.871 टन धान की खरीद की गई है, जिसमें कुल 4742 किसानों को 670627431 रूपये दिया गया है।
सेवा संपुष्टि एवं एमएसीपी लाभ के लिए बैठक
---------------------------------
पूर्णिया। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सेवा संपुष्टि एवं एमएसीपी उन्नयन योजना से संबंधित स्क्रीनिंग समिति की बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहŸर्ता, निदेशक डी.आर.डी.ए., पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। विभिन्न विभागों में लंबित 37 एमएसीपी एवं 24 सेवा संपुष्टि के लिए विचार किया गया। हिन्दी में पास विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण, सेवा संपुष्टी, कम्प्यूटर परीक्षा में उत्तीर्ण इस सभी बातों पर ध्यान दिया गया। पंचायती राज विभाग में 10 एमएसीपी एवं 5 कर्मियों का सेवा संपुष्टी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।