अब 25 मई तक दे सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
अब 25 मई तक दे सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
फसल क्षति पूर्ति के लिए किसान अब 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले 20 मई तक ही आवेदन देना था। लेकिन बीच में सर्वर के कारण आई परेशानी को देखते हुए तारीख को आगे बढ़ाया गया है।अप्रैल महीने में 14 तारीख से 27 तारीख तक आंधी-पानी के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ था। कृषि विभाग ने सर्वे कर रिपोर्ट तैयार किया था और जिले में 9150 हेक्टेयर में नुकसान बताया था। सरकार ने तय किया है कि नुकसान के लिए प्रति हेक्टेयर 13500 रुपए मुआवजा दिया जाएगा। किसी एक परिवार या किसी एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर का नुकसान दिया जाएगा। यानी किसी भी किसान को अधिकतम मुआवजा 27 हजार रुपए दिया जाएगा। और न्यूनमत एक हजार दिया जाएगा। सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण दीपक कुमार ने बताया कि अभी तक 33 हजार किसान आवेदन दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि सवर स्लो हो गया था इसके कारण किसानों को परेशानी हुई। दो दिन पहले तक सिर्फ 18 हजार आवेदन आए थे। सरवर के ठीक होते ही दो दिन बाद आवेदन की संख्या 33 हजार पहुंच गया।जिला कृषि पदाधिकारी शंकर कुमार झा ने बताया कि सात मई से ही ऑन लाइन आवेदन मंगवाया जा रहा है। पहले तय था कि 20 मई तक ही आवेदन लिया जाएगा जिसे बढा कर 25 मई कर दिया गया है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक स्क्रूटनी और जांच का पूरा हो जाएगा और किसानों के खाते में पैसा चला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।