Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsNorth Bihar Power Distribution Limited Tackles Energy Theft and Bill Recovery

304 मिलियन यूनिट बिजली का लेखा-जोखा नहीं

पूर्णिया। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए बिजली लॉसेस पर नज़र रखने के साथ-साथ बकाया बिल वसूली का अभियान भी शुरू किया है। अब तक 653 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 21 Nov 2024 01:05 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी ने ऊर्जा के क्षेत्र में एक तरफ जहां आम उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए अभियान चला रखा है वहीं बिजली लॉसेस पर भी कड़ी नजर रख रहा है। ऐसा इसलिए कि बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं के उपभोग के लिए 1252.35 मिलियन यूनिट ऊर्जा लिया है और बिलिंग सिर्फ 949.35 मिलियन यूनिट का हुआ है। शेष 304.0 मिलियन यूनिट का हिसाब अभी नहीं मिला है। यह आंकड़ा चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर माह तक का है। कहा जा रहा है कि अभी बहुत ज्यादा बकाया एरियर के रूप में चल रहा है। विभाग को शक है कि कहीं ना कहीं ऊर्जा की भी चोरी हो रही है। इसके अलावा 10 से 15 फ़ीसदी रेजिस्टेंस लॉसेस माना जाता है जो अंडरस्टूड है। इसके अलावा एग्रीकल्चर सेक्टर के उपभोक्ता को तीन माह बाद बिजली बिल भेजा जाता है। इस कारण भी लॉस दिख रहा है। खपत के हिसाब से ऊर्जा का बिल नहीं मिलने को लेकर शेष यूनिट की खपत पर विभाग अन्वेषण कर रहा है। विभाग यह पता लग रहा है कि कहां से बिल नहीं आया। ऊर्जा की चोरी कहां हुई? इसके लिए सर्किल वाइज एक्सरसाइज चल रहा है। बिजली बिल की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए पूरी ताकत लगा दी गई है।

बकाया वसूली का अभियान: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी ने बकाया बिल वसूली के लिए अभियान चला रखा है। एसएमएस के माध्यम से और रेवेन्यू फ्रेंचाइजी के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अधिक से अधिक वसूली के लिए सभी सर्कल के अधिकारियों को लक्ष्य दिया है। बड़े बकायेदारों की बिजली काटी जा रही है और सूची भी बनाई गई है। समय पर बिल जमा नहीं करने वालों की बिजली काटने की प्रक्रिया जारी है।

653 लोगों पर प्राथमिकी: बिजली विभाग ने गड़बड़ियों को लेकर अभियान के तहत पूर्णिया एवं कटिहार जिले के 653 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार पिछले 6 महीने के दौरान पूर्णिया पश्चिम क्षेत्र में 207 उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिक की कार्रवाई की गई है जबकि पूर्णिया पूर्वी क्षेत्र में 222 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। दूसरी ओर कटिहार विद्युत सबडिवीजन में 139 उपभोक्ताओं और बारसोई सब डिवीजन में 85 उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अधिकांश लोग विद्युत चोरी के मामले में आरोपित हैं।

प्रीपेड मीटर से होगी सुविधा: स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके लगने के साथ ही विद्युत का बकाया का झमेला समाप्त हो जाएगा। बिजली विभाग को भी सहूलियत होगी और उपभोक्ताओं को भी अनावश्यक झमेले में पड़ना नहीं पड़ेगा।

कोट: अक्टूबर माह तक 75.81 प्रतिशत की उपलिब्ध है जो हानी है उसका हिसाब ढूंढा जा रहा है। -चंद्रशेखर कुमार, अधीक्षण अभियंता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें