सुविधा: नगर पंचायत को मिली वाहनोंं की सौगात
मीरगंज नगर पंचायत में डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए नए वाहनों की सौगात मिली है। कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी और अन्य पार्षदों ने मिलकर वाहनों को रवाना किया। नए वाहनों से सफाई व्यवस्था में सुधार होगा...
मीरगंज। मीरगंज नगर पंचायत के सभी वार्डों में डोर-टू-डोर डोर कचरा उठाने के लिए वाहनों की कमी के कारण हो रही समस्याओं को देखते हुए कचरा उठाव, सक्शन मशीन, टिप्पर, ऑटो सहित कई गाड़ियों की सौगात मिली है। बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी, मुख्य पार्षद मिकुल देवी, उप मुख्य पार्षद जय प्रकाश पासवान सहित सभी वार्ड पार्षदों ने पूजा-अर्चना कर संयुक्त रूप से हरी झंडी देकर गाड़ियों को रवाना किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए नए वाहनों के आने से सभी वार्डो में कार्य करने में आसानी होगी। मौके पर मो. यूनुस उर्फ़ पूनम, विक्रम आनंद उर्फ बिट्टू, नवीन कुमार मुनचुन साह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।