Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsNew College Recognized in Purnia K N Degree College to Enroll Students for 2024-28 Session

केएन डिग्री कॉलेज में स्नातक में सायंस आर्ट्स व कॉमर्स विषय में लिया जाएगा एडमिशन

-नामांकन के लिए चार और पांच नवंबर को कॉलेज और विषय बदलकर छात्र-छात्राएं कर सकते हैं आवेदन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 3 Nov 2024 12:51 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ गैर अंगीभूत कॉलेजों में एक और कॉलेज का इजाफा हो गया है। राजभवन और उच्च शिक्षा विभाग ने केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा अररिया को मान्यता प्रदान कर दी है और वर्तमान सत्र से ही स्नातक में छात्र-छात्राओं का नामांकन लेने का निर्देश जारी कर दिया है। निर्देश के आलोक में पूर्णिया विश्वविद्यालय ने नामांकन को लेकर नोटिस भी जारी कर दिया है। जारी नोटिस के तहत स्नातक में नामांकन के लिए पूर्व में ही ऑनलाइन आवेदन करने वाले वैसे छात्र-छात्राएं जिनका नामांकन नहीं हो पाया है, उन्हें एक बार फिर 4 और 5 नवम्बर को विषय व कॉलेज बदलकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के उपरांत केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा अररिया में सायंस, आर्ट्स और कॉमर्स विषय में नामांकन लिया जायेगा।

...सायंस आर्ट्स व कॉमर्स विषय के 865 सीटों पर लिया जायेगा एडमिशन :

पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा अररिया में नामांकन को लेकर सूचना जारी कर दी है। जारी नोटिस में सूचित किया गया है कि सीबीसीएस के तहत स्नात्तक कला, विज्ञान व वाणिज्य में 4 वर्षीय स्नात्तक कार्यक्रम पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 में नामांकन हेतु वैसे विद्यार्थी जिन्होंनें ऑनलाइन आवेदन किया है, परन्तु जिनका नामांकन अद्यतन किसी भी महाविद्यालय एवं विषय में नहीं हो सका है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए केएन डिग्री कॉलेज बखरी, कुर्साकांटा, अररिया में 4 से 5 नवम्बर तक विषय एवं महाविद्यालय परिवर्तन करने का अवसर दिया जाता है। रिक्त सीटों की विवरणी पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के वेबसाइट के एडमिशन पोर्टल पर देखा जा सकता है। विषय व कॉलेज बदलकर आवेदन की तिथि समाप्त होने के पश्चात मेधा सूची विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर सह मीडिया प्रभारी अंजनी मिश्रा ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ गैर अंगीभूत कॉलेजों में एक और कॉलेज का इजाफा हो गया है। केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा अररिया में नामांकन को लेकर उच्च शिक्षा विभाग और राजभवन ने अनुमति प्रदान कर दी है और नामांकन शुरू करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है। निर्देश के आलोक में स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले वैसे छात्र-छात्राएं जिनका नामांकन नहीं हो पाया है, वैसे छात्र-छात्राओं को विषय और कॉलेज बदलकर आवेदन करने का अवसर दिया गया है। विषय और कॉलेज बदलकर ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा अररिया में नामांकन लिया जायेगा। सायंस, आर्ट्स और कॉमर्स विषय के कुल 865 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। इसकी कवायद विश्वविद्यालय के द्वारा शुरु कर दी गई है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने विषय और कॉलेज बदलकर आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं का स्नातक में नामांकन स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी पूर्णिया, सनराईज पूनम वीरेंद्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन पूर्णिया और अलहज नईमुद्दीन शाहिदी महाविद्यालय, निस्ता, कटिहार में लिया गया है। सत्र 2024-28 में 38 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें