सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली नई एम्बुलेंस
-फोटो-सामुदायिक अस्पताल परिसर में खड़ी एम्बुलेंस। भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य विभाग ने नई एम्बुलेंस प्रदान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली नई एम्बुलेंस
-फोटो-सामुदायिक अस्पताल परिसर में खड़ी एम्बुलेंस।
भवानीपुर, एक संवाददाता।
भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य विभाग ने नई एम्बुलेंस प्रदान किया गया है। रविवार की शाम इस एम्बुलेंस को पटना से सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर लाया गया। सीएचसी में एम्बुलेंस मिलने से क्षेत्र के गरीब मरीजों को राहत मिलेगी। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार उपरोझिया ने बताया कि सीएचसी भवानीपुर की एम्बुलेंस पिछले कुछ दिनों से खराब थी। लगातार एम्बुलेंस के लिए जिला मुख्यालय सहित राज्य सरकार से पत्राचार किए जा रहे थे। रविवार को पटना से एक एम्बुलेंस भेजी गई है। एम्बुलेंस मिलने से अस्पताल में आने वाले रोगियों को मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।