Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsNational Science Day 2025 56 Students Honored at Purnea Engineering College

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में 56 चयनित छात्र पुरस्कृत

फोटो : 14 : राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मौजूद छात्र छात्राएं। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉल

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 1 March 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में 56 चयनित छात्र पुरस्कृत

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के मौके पर जिले के कुल 56 चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि महान भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन के शोधपत्र के प्रकाशन की तिथि 28 फरवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है । 6 वीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए पिछले दिनों सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 का आयोजन किया गया था l इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को पटना बुलाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में तीसरे से दसवें रैंक पाने वाले पूर्णिया जिले के कुल 56 छात्रों को नकद पुरस्कार, मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में पुरस्कार पाने वाले सभी 56 बच्चे अपने अपने अभिभावक के साथ यहां आए थे। सभी बच्चों को प्रयोगशाला और कार्यशाला का भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के व्याख्याता प्रो सुमन कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भौतिकी के शिक्षक डॉ मनोज कुमार, डॉ उत्तम कुमार व डॉ परिमल साह ने भी रमन प्रभाव पर अपने अनुभव बच्चों के बीच रखे । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के सफल आयोजन के लिए सबों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में 56 चयनित छात्र पुरस्कृत

फोटो : 14 : राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मौजूद छात्र छात्राएं।

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।

पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के मौके पर जिले के कुल 56 चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि महान भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन के शोधपत्र के प्रकाशन की तिथि 28 फरवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है । 6 वीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए पिछले दिनों सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 का आयोजन किया गया था l इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को पटना बुलाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में तीसरे से दसवें रैंक पाने वाले पूर्णिया जिले के कुल 56 छात्रों को नकद पुरस्कार, मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में पुरस्कार पाने वाले सभी 56 बच्चे अपने अपने अभिभावक के साथ यहां आए थे। सभी बच्चों को प्रयोगशाला और कार्यशाला का भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के व्याख्याता प्रो सुमन कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भौतिकी के शिक्षक डॉ मनोज कुमार, डॉ उत्तम कुमार व डॉ परिमल साह ने भी रमन प्रभाव पर अपने अनुभव बच्चों के बीच रखे । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के सफल आयोजन के लिए सबों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें