राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ को लेकर कार्यकर्ताओं को मिला दायित्व
शनिवार को बनमनखी के राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरवाड़ी में राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ की तैयारी के लिए बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नागेश्वर साह ने की और विहिप पूर्णिया जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार मुख्य...
बनमनखी, संवादसूत्र। शनिवार को बनमनखी मुख्य बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरवाड़ी के प्रांगण में राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ के निमित तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता नागेश्वर साह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विहिप पूर्णिया जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार शामिल हुए। बैठक में मौजूद कार्य कर्ताओं ने सर्वसम्मति से रंजीत गुप्ता को राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ का संयोजक बनया। उन्होंने ने कहा कि यह राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ 22 मार्च से 27 मार्च तक होना है जो बनमनखी के स्वर्णिम इतिहास में लिखा जाएगा। यह यज्ञ बनमनखी के पावन भूमि गढ़ परिसर में होना निश्चित हुआ है, जिसमें लाखों लोगों के भाग लेने की संभावना है। बैठक में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से इस यज्ञ को विशाल और भव्य बनाने का संकल्प लिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जल्द हीं सभी पंचायतों एवं नगर के सभी वार्डों में बैठक आयोजित कर समिति का गठन किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन सहसंयोजक श्री गुड्डू चौधरी ने किया। इस दौरान अमित कुमार,भुवर सिंह, सनातनी एकता मंच से गोपाल अग्रवाल, संजय विधार्थी,पेंशनर समाज से विश्वनाथ शरण यादव, विद्याभारती से रोहित यादव, मारवाड़ी युवा मंच से गौरव डोकानियां, विधार्थी परिषद् से शशिशेखर कुमार, विशाल कुमार, विजय पासवान जनकल्याण से यमुना प्रसाद, भारती मजदूर संघ से इन्द्रदेव यादव, गायत्री परिवार से अमोद सिंह, शिव शिष्य परिवार से रूपेश मंडल आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।