घटना के छत्तीस घंटे बाद भी हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली
फॉलोअप: भवानीपुर, एक संवाददाता। धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत राघवंशनगर थाना के अरबन्ना नहर के नजदीक दुकानदार की हत्या के 36 घंटे बाद भी पुलिस के ह
भवानीपुर, एक संवाददाता।धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत राघवंशनगर थाना के अरबन्ना नहर के नजदीक दुकानदार की हत्या के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करने की बात कही जा रही है। परंतु अभी तक पुलिस हत्यारों का पता लगाने में कामयाब नहीं हो पाई है। बताते चलें कि बीकोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़हरी गांव निवासी गुरुदेव मिश्रा के पुत्र अनिरुद्ध मिश्रा की बेखौफ बदमाशों ने शनिवार की रात तेज हथियार से निर्मम हत्या कर दिया था। हत्यारों ने अनिरुद्ध मिश्रा की कहीं अन्यत्र हत्या कर अरबन्ना नहर के नजदीक उसके शव को फेंक दिया था। रविवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया था। मृतक अनिरुद्ध मिश्रा बीकोठी के कबूतरा चौक पर पूजन सामग्री की दुकान चलाते था और वह पूजा कराने का काम भी करते थे। घटना के दिन वह अपने घर से वरुणेश्वर मंदिर में पूजा कराने की बात कहकर निकले थे।
....अन्य बिन्दुओं पर जांच कर रही पुलिस:
मृतक अनिरुद्ध मिश्रा शनिवार की रात किसके साथ वरुणेश्वर स्थान में पूजा कराने निकले थे? क्या कोई उसे साजिश के तहत तो वरुणेश्वर स्थान में पूजा कराने के लिए जाने की बात तो नहीं किया था? इन सभी बिंदुओं पर पुलिस गहन जांच कर रही है। इसके साथ ही अनिरुद्ध मिश्रा का किसी से पुरानी रंजिश तो नहीं थी? पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले से संबंधित कई बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है। बहुत जल्द मामले का उद्भेदन करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।