Murder of Newlywed Munni Kumari Father-in-Law Arrested for Dowry Death in Mirganj नव विवाहिता की हत्या के आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsMurder of Newlywed Munni Kumari Father-in-Law Arrested for Dowry Death in Mirganj

नव विवाहिता की हत्या के आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मीरगंज में 21 वर्षीय मुन्नी कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने ससुर सदरी राम को गिरफ्तार किया। मृतका की मां ने दहेज के लिए हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने पहले पति मुन्ना राम को भी गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 2 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
नव विवाहिता की हत्या के आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज पुलिस ने थानाक्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी 21 वर्षीय मुन्नी कुमारी की हत्या मामले में नामजद आरोपी ससुर सदरी राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके पहले आरोपी पति मुन्ना राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मृतका की मां प्रमिला देवी ने दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद मीरगंज पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति मुन्ना राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि मुन्नी कुमारी की शादी लगभग एक वर्ष पहले मुन्ना राम से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों ने मोटरसाइकिल के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त सदरी राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।