Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsMP Pappu Yadav Supports Students Affected by Purnea Lodge Fire

अग्निपीड़ित छात्रों की सांसद ने दी आर्थिक सहायता

पूर्णिया लॉ कॉलेज रोड पर मंडल लॉज में आग लगने से प्रभावित छात्रों से सांसद पप्पू यादव ने मुलाकात की और 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। लॉज मालिक को 15 हजार रुपये की सहायता राशि भी दी गई। सांसद ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 17 Feb 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
अग्निपीड़ित छात्रों की सांसद ने दी आर्थिक सहायता

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लॉ कॉलेज रोड स्थित मंडल लॉज में हुई अगलगी की घटना के पीड़ित छात्रों से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुलाकात की। उन्होंने इस घटना पर गहरा अफसोस जताते हुए पीड़ित छात्रों की आर्थिक मदद की। सांसद के प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि सांसद ने लॉज में रहने वाले प्रत्येक छात्र को 5-5 हजार रुपये तथा लॉज के मालिक को 15 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की। इस दौरान उन्होंने घनश्याम मंडल, छोटू मंडल, नीतीश मंडल, कृष्ण कुमार मंडल, मुकेश कुमार मंडल, बिट्टू कुमार मंडल, भरत साह, टिंकू मंडल, पवन शर्मा, वशिष्ठ यादव, गुड्डू यादव, रंजीत मंडल, कुणाल मंडल, युवराज मंडल, बादल कुमार मंडल, पंकज कुमार मंडल, सिंटू मंडल, अजय यादव और शिवम कुमार आदि छात्रों को ढांढस बंधाया। सांसद ने कहा कि इस घटना में छात्रों की किताबें, कपड़े और अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गए। उस समय वे लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे थे, लेकिन घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने सीओ एवं एडीएम से बात कर छात्रों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दिवाकर चौधरी, प्रवक्ता राजेश यादव, अरुण यादव, कुनाल चौधरी, नेयर खान, करन यादव, आलोक अकेला, अभिषेक आनंद, हरिष चौधरी, मो. तफसिल, रवि मंडल, संगम, सुमित सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें