Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsMP Pappu Yadav Supports Street Vendors in Purnia Ensures No Eviction Until Alternative Arrangements

फुटकर विक्रेता हमारे समाज के मेहनतकश और जरूरतमंद लोग : सांसद

-फोटो : 3 : फुटकर विक्रेताओं से बातचीत करते हुए सांसद पप्पू यादव। पूर्णिया। नगर निगम द्वारा जेल चौक के पास स्थित राजेन्द्र बाल उद्यान के निकट फुटकर वि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 15 Jan 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on

-सांसद पप्पू यादव फुटकर विक्रेताओं के समर्थन में नगर आयुक्त से की बात -जब तक निगम वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता, तब तक किसी को नहीं हटाए

पूर्णिया। नगर निगम द्वारा जेल चौक के पास स्थित राजेन्द्र बाल उद्यान के निकट फुटकर विक्रेताओं को हटाने की कोशिश की जा रही थी, जिससे स्थानीय विक्रेता असमंजस और परेशानी में थे। इस समस्या की जानकारी मिलते ही पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मौके पर पहुंचे और फुटकर विक्रेताओं के समर्थन में खड़े हुए। सांसद पप्पू यादव ने मौके पर पहुंचकर विक्रेताओं से बात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक नगर निगम फुटकर विक्रेताओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता, तब तक किसी को भी वहां से हटाया नहीं जाएगा। इसके बाद उन्होंने पूर्णिया नगर आयुक्त से सीधे संपर्क किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी फुटकर विक्रेता को तब तक परेशान न किया जाए, जब तक उनके पुनर्वास और व्यवस्थित स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो जाती। फुटकर विक्रेता हमारे समाज के मेहनतकश और जरूरतमंद लोग हैं। इन लोगों के पास आजीविका का कोई और साधन नहीं है। जब तक आप इनके लिए उचित विकल्प उपलब्ध नहीं कराते, इन्हें यहां से हटाना अन्यायपूर्ण होगा। सरकार और प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों की आजीविका का ध्यान रखें। सांसद के इस हस्तक्षेप से स्थानीय विक्रेताओं ने राहत की सांस ली और उनके प्रति आभार प्रकट किया। विक्रेताओं ने कहा कि वे लंबे समय से इस स्थान पर अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए व्यापार कर रहे हैं। अचानक हटाए जाने की खबर से वे बेहद परेशान थे। पप्पू यादव ने उनके पक्ष में खड़े होकर उनकी समस्याओं को आवाज दी और प्रशासन को उनकी स्थिति का संज्ञान लेने पर मजबूर किया। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वे गरीबों और मजदूर वर्ग की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें। इस दौरान सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, बबलू भगत, मो समिउललाह, उप प्रमुख सगीर अहमद, पंकज सिंह, कृष्णा यादव, आदिल आरजू मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें