Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाMega Drive for Paddy Procurement from 11 to 20 January

धान अधिप्राप्ति के लिए 11 से 20 जनवरी तक मेगा ड्राइव

-धान नहीं खरीदने वाले मिल होंगे ब्लेक लिस्ट -डीएम ने धान अधिप्राप्ति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 9 Jan 2021 03:32 AM
share Share

धान अधिप्राप्ति के लिए 11 से 20 जनवरी तक मेगा ड्राइव

पूर्णिया। वरीय संवाददाता

जिले में किसानों से संपर्क किया जा रहा है। नौ जनवरी तक किसान सलाहकारों को किसानों से संपर्क कर धान की बिक्री पैक्सों में करने का निदेश दिया गया है। 11 से 20 जनवरी तक मेगा ड्राईव चलाकर धान अधिप्राप्ति करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है। 31 जनवरी 2021 तक ही धान अधिप्राप्ति करनी है। इसके बाद धान की खरीद नही होगी। सरकार का मानना है कि किसान धान जनवरी के बाद नहीं रखते हैं। जो मिल धान खरीद का कार्य नही कर रहे हैं, उनको ब्लेक लिस्ट करने का निर्देश दिया गया। अभी भी कसबा, बैसा, बायसी एवं अमौर में धान खरीद बहुत कम हो रही है। वहां के किसानों को प्रेरित कर धान की खरीद में तेजी लाने के लिए कहा गया।

जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कृषि विभाग के किसान सलाहकार द्धितीय चरण में 7 जनवरी से 9 जनवरी 2021 तक अपने संबंधित पंचायत के प्रत्येक गॉव में शिविर आयोजित कर व भ्रमण कर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री करने वाले इच्छुक किसानों की सूची, धान की मात्रा, विक्रय की तिथि एवं विक्रय का समय के साथ संकलित करेंगे। किसान सलाहकार की यह भी जिम्मेवारी होगी कि वे कृषि विभाग के किसान डाटाबेस में उपलब्ध मोबाईल संख्या के आधार पर किसानों को इस अभियान के बारे में फोन पर सूचित करेंगे। 11 जनवरी से 20 जनवरी 2021 तक उक्त संकलित सूची के सभी किसानों से प्राथमिकता के आधार पर पैक्स व व्यापार मंडलों के द्वारा धान की खरीद सुनिश्चित कराई जाएगी और किसानों के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से 48 घंटे के भीतर राशि हस्तांतरित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें