Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाMedical examination started in ML Arya College

एमएल आर्य कॉलेज में मेडिकल की परीक्षा शुरू.

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की मेडिकल की परीक्षा शनिवार से एमएल आर्य कॉलेज कसबा में शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हो गई। यहां मेडिकल कॉलेज किशनगंज एवं कटिहार मेडिकल कॉलेज का परीक्षा केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 4 Oct 2020 03:41 AM
share Share

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की मेडिकल की परीक्षा शनिवार से एमएल आर्य कॉलेज कसबा में शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हो गई। यहां मेडिकल कॉलेज किशनगंज एवं कटिहार मेडिकल कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रथम दिन की परीक्षा में कुल 274 परीक्षार्थियों में 256 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस संबंध में जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार यादव एवं हीराचंद मेहता ने बताया कि परीक्षा को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है। परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में हो रही है। परीक्षा की निगरानी सभी हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी की जा रही है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सिर्फ प्रवेशपत्र एवं कलम लेकर जाने की अनुमति दी गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. रीता सिन्हा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि मेन गेट पर ही परीक्षार्थियों से बैग व मोबाइल को बाहर ही रखवा दिया जाता है। प्रथम दिन की परीक्षा में 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुरक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल तैनात रहे। परीक्षा आगामी 16 अक्टूबर तक चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें