Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsMatric Exam Attendance 145 Girls Absent in Dhamaadaha Despite Strict Measures

धमदाहा में दोनों पालियों से 145 छात्रा अनुपस्थित

धमदाहा, एक संवाददाता। मैट्रिक की परीक्षा के दौरान धमदाहा में 5827 छात्राओं के लिए बने 9 केंद्रों पर दोनों पालियों में 145 छात्राएं अनुपस्थिति रही।

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 20 Feb 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
धमदाहा में दोनों पालियों से 145 छात्रा अनुपस्थित

धमदाहा, एक संवाददाता। मैट्रिक की परीक्षा के दौरान धमदाहा में 5827 छात्राओं के लिए बने 9 केंद्रों पर दोनों पालियों में 145 छात्राएं अनुपस्थिति रही। कदाचार के आरोप में किसी भी छात्रा को निष्कासित नहीं किया गया है। प्रथम पाली में 79 छात्रा जबकि द्वितीय पाली में 71 छात्रा अनुपस्थित रही। सबसे अधिक छात्रा मध्य विद्यालय अमारी से 24 छात्रा अनुपस्थिति थी जिसमें पहली पाली में 7 एवं दूसरी पाली में 17 छात्रा, उच्च विद्यालय धमदाहा में पहली पाली में 17, दूसरी पाली में 4 छात्रा, महंत मंगनी रामदास उच्च विद्यालय अमारी में पहली पाली में 10 एवं दूसरी पाली में 8 छात्रा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुकरौन मकतब पहली में 6 एवं दूसरी पाली में 5, कन्या मध्य विद्यालय अमारी पहली पाली में 2 एवं दूसरी पाली में 5, बीएससी इंटर कॉलेज धमदाहा में पहली पाली में 7 एवं दूसरी पाली में 13 छात्रा, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय धमदाहा में पहली पाली में 12 एवं दूसरी पाली में 3 छात्रा, मध्य विद्यालय धमदाहा में पहली पाली में 5, दूसरी पाली में 10 छात्रा, मध्य विद्यालय धमदाहा एससी के पहली पाली में 7 एवं दूसरी पाली में भी 7 छात्रा अनुपस्थित रही है। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने कदाचार मुक्त परीक्षा करान को लेकर केंद्र के 100 मीटर की दूरी में धारा 144 लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें