अगलगी की घटना में नकद राशि समेत दो घर जले
धमदाहा, एक संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र धमदाहा के वार्ड नंबर 19 में अगलगी की घटना में 65 हजार नकद सहित दो घर जलकर नष्ट हो गया।
धमदाहा, एक संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र धमदाहा के वार्ड नंबर 19 में अगलगी की घटना में 65 हजार नकद सहित दो घर जलकर नष्ट हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि रविवार कि सुबह 10.30 बजे के करीब लोगों ने कपिल देव ठाकुर के घर से अचानक आग की लपटें उठी। बगलगीर की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे पीड़ित परिवार ने अग्निशमन सेवा केंद्र को सूचना दिया लेकिन जब तक अग्निशमन सेवा के कर्मी आग बुझाने में लगते तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। घटना के संबंध में पीड़ित कपिल देव ठाकुर ने बताया कि वह दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी यहां रहते हैं। अगलगी की घटना में घर में रखा होंडा का पंप सेट, पलंग, कुर्सी एवं अन्य सामान सहित 65000 नकद भी जलकर खाक हो गया है। पीड़ित ने बताया कि गोभी सब्जी की खेती किए थे जिसे बेचकर 65000 हुआ था। उस पैसे को दूसरे काम के लिए घर के अंदर लकड़ी के संदूक में रखे थे। सुबह के समय वे लोग अपने पुराने घर पर चले गए थे जब आग लग गई। जब तक सूचना पाकर घर के लोग घटनास्थल तक पहुंचने तब तक आग ने दोनों घर में रखे सामान के साथ-साथ संदूक को भी अपनी आगोश ले लिया था। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।