Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsMassive Drug Bust 2000 Bottles of Banned Cough Syrup Seized in Bayasi
प्रतिबंधित दो हजार बोतल सीरप जब्त
बायसी में मवैया चौक के पास एक दुकाननुमा मकान से लाखों की प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद की गई। एसडीपीओ आदित्य कुमार के नेतृत्व में हुई छापामारी में 2000 बोतल सीरप मिली। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग...
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 12 Dec 2024 12:11 AM
बायसी। बायसी थानाक्षेत्र के मवैया चौक के समीप दुकाननुमा मकान से लाखों की प्रतिबंधित कफ सीरप को एसडीपीओ के नेतृत्व में बरामद किया गया। जांच के क्रम में दो हजार बोतल सीरप बरामद हुई। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गया। एसडीपीओ आदित्य कुमार ने छापामारी में 2000 बोतल सीरप बरामद हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को देखते ही जो व्यक्ति भाग निकला उस पर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।