सात जिलों में सप्लाई किया जा रहा जेल में तैयार मास्क
सात जिलों में सप्लाई किया जा रहा जेल में तैयार मास्क
केंद्रीय कारा में प्रतिदिन दो शिफ्ट में दो सौ से अधिक मास्क तैयार किया जा रहा है। बता दें कि कोसी-सीमांचल की सातों जिलों से लगातार मास्क की खरीदारी के लिए केंद्रीय कारा में आर्डर आ रहे हैं । इस मांग को देखते हुए केंद्रीय कारा प्रबंधन ने भारी मात्रा में प्रतिदिन मास्क तैयार कर रहा है। सूती कपड़ा से बनाए जा रहे इस मास्क की डिमांड दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। सदर अस्पताल, पूर्णिया एसपी, कटिहार रेल एसपी समेत कई संस्थान ने सस्ते दामों पर मास्क प्राप्त किया है। बताया जाता है कि यहां बनाया गया मास्क बाजार की तुलना में काफी सस्ते दामों में उपलब्ध करवाया जा रहा है। और उसकी गुणवत्ता का भी ख्याल रखा जा रहा है। यही कारण है कि दिनों-दिन लोगों की डिमांड केंद्रीय कारा में बने मास्क को लेकर बढ़ता जा रहा है। जेल अधीक्षक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि केंद्रीय कारा में प्रतिदिन भारी मात्रा में मास्क कैदियों के द्वारा तैयार किया जा रहा है। और उसकी गुणवत्ता का भी ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि तैयार करते समय तैयार करने वाले कैदियों को सबसे पहले सैनेटाइज कर दिया जाता है। उसके हाथ को भी बढ़िया से धुला दिया जाता है ताकि मास्क तैयार करते वक्त किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं आएं। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण मास्क की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। और डिमांड के अनुसार केंद्रीय प्रबंधन के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सस्ते दामों में मिलने कारण लोगों की रूचि यहां से लेने में बढ़ी है और समय पर भी ऑर्डर मिलने के बाद डिलीवरी दे दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।